मिर्जापुर:तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई, चाचा भतीजे की हुई मौत,6 घायल दो की हालत गंभीर वाराणसी पॉपुलर रेफर, बेटी की शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था परिवार, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा बीएचयू साउथ कैंपस के पास की घटना
मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा बीएचयू साउथ कैंपस के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार आठ लोग घायल हो गए चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर स्कॉर्पियो में फंसे सभी को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान चाचा को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया, तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी पॉपुलर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया जहां भतीजे की भी मौत हो गई, दो का वाराणसी पॉपुलर अस्पताल में तो पांच का जिला मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेवर गांव के रहने वाले गोपाल सोनकर अपनी बेटी के रिसेप्शन कार्यक्रम में जौनपुर से सम्मिलित होकर घर लौट रहे थे बीएचयू साउथ कैंपस के पास पहुंचने पर नई स्कॉर्पियो कार नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें गोपाल सोननकर की जिला मंडलीय अस्पताल में उनके भतीजे राज सोनकर की पॉपुलर अस्पताल वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. वही घायल चांदनी,आंचल रूपा बच्चों के साथ महेंद्र भारती का जिला मंडलीय अस्पताल में तो आयुष और गोपाल की पत्नी सरवत का वाराणसी पॉपुलर अस्पताल इलाज चल रहा है.
क्षेत्राधिकार मंजरी राव ने बताया की स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई जिसमें दो की मौत हो गई है 6 घायल है इलाज चल रहा है सभी एक पार्टी से जौनपुर जनपद से वापस मिर्जापुर के मड़िहान पटेवार गांव हो रहे थे दोनों मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे की जांच की जा रही है.
Tag : #चाचा भतीजे की हुई मौत #सड़क हादसा #पुलिस #मिर्जापुर #न्यूज़ अड्डा क्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.