मिर्जापुर: तीन दिन से लापता हुए युवक का भूसा में मिला शव,गांव में आए बारात में हुई थी मारपीट तब से युवक था लापता,पिता ने थाने में गुमशुदगी का कराया था रिपोर्ट दर्ज, घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुटी,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव का मामला.
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में रखे भूसे में एक युवक का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के परिजनों से जानकारी ली. बताया जा रहा है 24अप्रैल को नौगवां गांव में बारात आई थी जिसमें वर व वधु दोनों पक्षों के मध्य वाद-विवाद हो गया था. विवाद के बाद से वधु पक्ष का युवक अजय कहार पुत्र पहलोदी कहार निवासी नौगवां गांव का लापता हो गया था. परिजनों ने ड्रमण्डगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था.तीन दिन से अजय की तलाश परिजन कर रहे थे. 26 अप्रैल को ग्राम नौगवां खलिहान में अजय का शव होने की सूचना पर पुलिस फील्ड यूनिट, डॉग स्कॉड के साथ मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात कर मृतक युवक के बारे में जानकारी ली.पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गांव में तीन दिन पहले बारात आई थी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था तब से युवक लापता था.आज युवक का शव मिला है. परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा. फिलहाल शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई हैं.
Tag : #mirzapur news #police #newsaddaaclick #शव #लापता #बारातियों में मारपीटCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.