मिर्जापुर: घर के अंदर सो रहे मासूम बच्चे का हुआ अपहरण, मां की नींद खुलने पर बच्चा बेड से मिला गायब,परिजनों ने पुलिस को दी सूचना,परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का किया मुकदमा दर्ज,कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव का मामला.
मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में बीती रात उस समय हड़कम मच गया जब मां के पास सो रहे 6 माह के बच्चे का अपहरण हो गया. मां की नींद खुलने पर बच्चा बेड से गायब मिला तो मां ने परिजनों को रात में ही बताया परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस तत्काल मौके पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. परिजनों के तहरीर पर अज्ञात अपहरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है बताया जा रहा है पूजा गोड़ पत्नी संदीप कुमार गौड़ निवासी पचराव जो लखनऊ में रहती थी, पति के साथ दो दिन पहले अपने मायके बंधवा गांव आई हुयी थी.बुधवार की रात्रि खाना खाकर अपने छः महीने बच्चे के साथ सोने कमरे में चली गयी भोर में मां की नींद खुली तो बच्चा गायब रहा पहले मां ने पूरे घर में खोजबीन के इसके बाद अगल बगल तलाश किया लेकिन कही बच्चा का पता नही चल सका तो थकहार कर घर में मौजूद सारे सदस्यों को जगा कर बताया.मामा धर्मेंद्र कुमार ने आशंका ब्यक्त किपा कि घर के बगल में स्थित पीलर के सहारे अपहरणकर्ता छत पर चढ़ गए होंगे और सीढ़ी के सहारे नीचे उतरकर कमरे से बच्चे को लेकर चले गए होंगे क्यों कि पिलर पर चप्पल के निशान मिले है.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर लापता बच्चे के बारे में जानकारी ली.साथ ही बताया कि मैं और मेरी पूरी टीम अपहरण किए गए बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए लगी हुई है, अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है.
Tag : #अपहरण #मिर्जापुर #पुलिस #मासूम बच्चा #घर से अपहरणCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.