news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग

मिर्जापुर : कोयला लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-21 00:13:03
  •  0

मिर्जापुर: कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी ट्रेन मे लगी आग, मालगाड़ी के गार्ड ने वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर और मालगाड़ी चालक को दी जनकारी,लूसा स्टेशन के पहलेे राजगढ़ चुनार मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर खड़ी की गई ट्रेन, मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,सोनभद्र से चुनार के तरफ जा रही थी मालगाड़ी ट्रेन, घंटो सोनभद्र चुनार रूट रहा वाधित.

 

सोनभद्र से मिर्जापुर के चुनर की तरफ कोयला लाद कर जा रही है 80 बोगियो वाली ट्रेन में शनिवार के शम को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब ककरही रेलवे स्टेशन पार करने के बाद लूसा रेलवे स्टेशन पहुचने से पहले मालगाड़ी के कोयला लदे पीछे की बोगी से धुआं निकलने लगा.मालगाड़ी की बोगी उठ रहे धुंआ को देख मालगाड़ी का गार्ड वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर तथा मालगाड़ी चालक को दिया.इसके बाद मालगाड़ी ट्रेन को लूसा स्टेशन के पास राजगढ़ चुनार मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर खड़ा कर दिया  गया.सूचना मिलते हि पहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने मालगाड़ी के कोयला लदी बोगी में लगी आग को बुझाया.जिसके बाद मालगाड़ी को लगभग आठ बजे रात चुनार की तरफ रवाना किया गया.

स्टे

शन मास्टर अभय शंकर ने बताया कि कोयला लादकर चुनार की तरफ जा रही मालगाड़ी की बोगी में 4:27 बजे को लगने की सूचना मिली.फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाया गया.उसके बाद मालगाड़ी को 8 बजे रवाना किया गया है आग लगने का कारण नही पता चल सका है.आशंका जताई जा रही है कि कभी कभी तेज हवा चलने पर भी कोयला में आग लग जाती है. पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं.

Tag :   #मालगाड़ी ट्रेन के बोगी में आग #कोयला लदा ट्रेन #मिर्जापुर #रेलवे स्टेशन #रेलवे विभाग

संबंधित पोस्ट