news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों का अनूठी पहल,गेंहू के खेत मे उतर कर ऐसे किया जागरूक

मिर्जापुर: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों का अनूठी पहल,गेंहू के खेत मे उतर कर ऐसे किया जागरूक

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-19 23:02:26
  •  0

मिर्जापुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों का अनूठी पहल,गेंहू के खेत मे उतर कर हाथ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्लोगन लेकर किया जागरूक,मिर्जापुर के नागरिकों को एक जून को घरों से निकल कर मतदान करने का किया अपील,सैकड़ों छात्र छात्राएं और जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ जिला प्रशासन कार्यक्रम रहा मौजूदा,कृषि विभाग के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम

 

स्वीप कार्यक्रम के तहत मिर्जापुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 42 दिन पहले से प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा यह कार्यक्रम एक जून मतदान के दिन तक जारी रहेगा.जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुए मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ना है.जिसकों लेकर पिपराडाड़ कृषि फॉर्म में आज लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में हुआ अनोखा पहल.स्वीप के निर्देश में खेत के बीच बनाया गया मतदान का लोगो.जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन और उनके सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों के साथ कृषि विभाग और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मिलकर किया सहयोग.खेतों में क्रॉप कटिंग कर रहे किसानों को जागरूक करने को लेकर शुरू हुई अनूठी पहल. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातवें और अंतिम चरण में मतदान जिले में होगा.इसके लिए स्वीप के दिशा निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में खेतों में क्रॉप कटिंग कर रहे किसानों के बीच पहुंचकर कर अनूठी पहल करते हुए खेतों में मतदान के चिन्ह को बनाकर जागरूक किया जा रहा है वही इस अनूठी पहल को लेकर कृषि विभाग काफी उत्साहित है. कृषि विभाग का कहना है कि यह समय खेतों में पकी फसलों के कटाई का है. किसान फसलों को काटने में जुटे हैं.उनके बीच यह पहल पूरी तरह से अनूठी और मतदाताओं को प्रेरित करने वाली है.

Tag :   #जागरूकता अभियान #मतदान #जिला निर्वाचन अधिकारी #कृषि विभाग #मिर्जापुर #लोकसभा चुनाव

संबंधित पोस्ट