मिर्जापुर गोताखोर और नाविकों को जिलाधिकारी ने वितरण किया सुरक्षा किट मिर्जापुर गंगा नदी में डूबने से लोगों की जान बचाने वालें नगर के गैवी घाट के कुछ गोताखोर और नाविकों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया.गोताखोर और नाविकों ने जिलाधिकारी से बताया कि उन लोगों द्वारा बाढ़ के दौरान अथवा अन्य सामान्य दिनों में गंगा स्नान करने वाले लोगों के द्वारा किसी न किसी कारणों से गंगा में डूबने वालों की जान की रक्षा की जाती है, जिसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से उन्हें गोताखोर का परिचय पत्र भी दिया गया है जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा किट प्राप्त करने वाले समस्त गोताखोरों ने यह आश्वासन दिया कि घाट पर लगने वाले आगामी मौकों पर जैसे नवरात्रि, मौनी अमावस्या, छट पूजा इत्यादि पर लगने वाले मेलों में उनके द्वारा मुस्तादी से आम जनमानस की रक्षा के लिए घाटों पर पहरा दिया जाएगा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान प्रभावित की रक्षा की जाएगी, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी भारत लाल सरोज, जिला आपदा विशेषज अंकुर गुप्ता उपस्थित रहे
Tag : #नाविक #गोताखोर #किट वितरण #जिला अधिकारी #मिर्जापुर
Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.