news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : डीएम ने नाविकों और गोताखोरों को वितरण किया किट

मिर्जापुर : डीएम ने नाविकों और गोताखोरों को वितरण किया किट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-19 22:59:30
  •  0

मिर्जापुर गोताखोर और नाविकों को जिलाधिकारी ने वितरण किया सुरक्षा किट मिर्जापुर गंगा नदी में डूबने से लोगों की जान बचाने वालें नगर के गैवी घाट के कुछ गोताखोर और नाविकों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया.गोताखोर और नाविकों ने जिलाधिकारी से बताया कि उन लोगों द्वारा बाढ़ के दौरान अथवा अन्य सामान्य दिनों में गंगा स्नान करने वाले लोगों के द्वारा किसी न किसी कारणों से गंगा में डूबने वालों की जान की रक्षा की जाती है, जिसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से उन्हें गोताखोर का परिचय पत्र भी दिया गया है ‌ जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा किट प्राप्त करने वाले समस्त गोताखोरों ने यह आश्वासन दिया कि घाट पर लगने वाले आगामी मौकों पर जैसे नवरात्रि, मौनी अमावस्या, छट पूजा इत्यादि पर लगने वाले मेलों में उनके द्वारा मुस्तादी से आम जनमानस की रक्षा के लिए घाटों पर पहरा दिया जाएगा एवं किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान प्रभावित की रक्षा की जाएगी, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी भारत लाल सरोज, जिला आपदा विशेषज अंकुर गुप्ता उपस्थित रहे

 

Tag :   #नाविक #गोताखोर #किट वितरण #जिला अधिकारी #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट