मिर्जापुर : दर्शन कराने को लेकर दो तीर्थ पुरोहित आपस मे भिड़े, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को कैंची से मारा, पुलिस दोनों पक्षों को थाने में लाकर कार्रवाई में जुटी.विन्ध्याचल धाम के नई वीआईपी मार्ग का मामला.
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी के मंदिर में नवरात्र पर्व के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन पूजन करने को आ रहे हैं दर्शन पूजन करने के लिए जहां प्रशासन की अपनी व्यवस्था है वहीं पंडा समाज द्वारा भी अपने यजमान लोगों को ले जाकर दर्शन पूजन करने की व्यवस्था है इसी दर्शन पूजन को लेकर दो दिन पहले मंदिर परिसर में ही दो पंडो के बिच में आपसी विवाद हो गया था विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज एक पंडा द्वारा दूसरे पंडा के दुकान पर जाकर विवाद किया जाने लगा विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर कैंची से हमला बोल दिया.कैंची से वार करने से चेहरे और सर पर कई जगह चोटे आई हैं बीच बचाव करने गए परिवार के एक अन्य लोग भी हमले में घायल हो गए हैं. अब पीड़ित पंडा का परिवार आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विंध्याचल कोतवाली पहुंचा हुआ है .
वही इस मामले में स्थानीय सभासद अवनीश मिश्रा ने कहा कि योगी जी भय मुक्त समाज की बात कर रहे हैं और यहां पर दबंग लोग मारपीट और हमला कर लोगों को भय में जीने पर मजबूर कर रहे हैं ऐसे आरोपियों पर सख्त से सत्य कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह का हमला करने की किसी की हिम्मत ना हो.वही अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुआ है कार्रवाई की जा रही है.दोनों आपस में रिस्तेदार है.घायल व्यक्ति व्यक्ति की हालत ठीक है. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Tag : #मिर्ज़ापुर #मारपीट #विंध्याचल #पंडा समाजCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.