news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : होटल पर पथराव का विडियो वायरल, दोनों पक्षों से दो गिरफ्तार

मिर्जापुर : होटल पर पथराव का विडियो वायरल, दोनों पक्षों से दो गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-16 21:20:38
  •  0

मिर्जापुर : पुलिस चौकी के महज 100 मीटर की दूरी एक होटल पर किया गया जमकर पथराव, होटल में खाना खा रहे एक युवक के दूसरे साथी के पहुचने पर आपस में हुआ विवाद, होटल कर्मी ने विवाद को खत्म करने को कहा तो नाराज युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर किया जमकर होटल और बाइको पर पथराव, दोनों पक्षों से हुए दो लोग हुए चोटिल,पुलिस दोनों पक्षों से एक-एक लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, पत्थर बाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कटरा कोतवाली क्षेत्र के पीली कोठी स्थित पप्पू होटल का मामला.

 

मिर्ज़ापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के पीली कोठी स्थित पप्पू होटल पर पथराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है यह वीडियो 15 अप्रैल के रात की है.कजरहा सोनकर खाना खाने होटल में गया था इस दौरान उसका दूसरा साथी जानू सोनकर भी पहुंच गया दोनों में आपस में होटल के अंदर विवाद होने लगा. बढ़ते विवाद को देख होटल कर्मियों ने बाहर जाकर लड़ाई करने कहा इसी से नाराज होकर दोनों साथियों ने अपने अन्य साथियों बुलाकर 50 की संख्या में होटल पर पत्थरबाजी करने लगे इस दौरान होटल के शीशे टूट  औए कई बाइक तोड़ गई ,और दोनों पक्षों से एक-एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक को गिरफ्तार कर थानेलाकर पूछताछ कर रही है. पत्थरबाजी का विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

पप्पू होटल के मालिक रमेश प्रजापति ने बताया कि रात नौ बजे मित्र का लड़का होटल में खाना खाने आया था. वह खाना खा रहा था तभी दो लड़के आकर उसे पकड़ कर मारने लगे, उनको रोका तो काफी संख्या में उसके साथ आए गये होटल पर पथराव करने लगे जिसमें चोट लगने से मेरा बेटा विपिन कुमार प्रजापति घयाल हो गये. तोड़फोड़ से  काफी नुकसान हुआ.कटरा थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया की एक युवक खाना खाने गया था उसका दूसरा साथी होटल में आ गया और विवाद करने लगा इस दौरान होटल कर्मियों और खाना खाने आए साथियों में मारपीट हो गई,होटल कर्मियों ने पहले पिटाई की इसके बाद फिर जाकर नाराज युवकों ने एक होकर पत्थर बाजी कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है फिलहाल दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है.  

Tag :   #मिर्ज़ापुर #पप्पू होटल #मारपीट #पुलिस

संबंधित पोस्ट