news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : प्रभु रामलला के भोग के लिए एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डू जा रहा अयोध्या,जानिए कौन भक्त भेजा

मिर्जापुर : प्रभु रामलला के भोग के लिए एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डू जा रहा अयोध्या,जानिए कौन भक्त भेजा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-16 21:16:43
  •  0

मिर्जापुर : रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम को लगेगा एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डुओं का भोग, रामलला को भोग लगाने के लिए बनाया गया है देशी घी लड्डु .मिर्जापुर देवरहा बाबा आश्रम से लड्डू को तैयार टिफिन में पैक भेजा जा रहा है लड्डू, वाराणसी और प्रयागराज के हलवाई के द्वारा तैयार किया गया है लड्डू,भोग लगाने के बाद लड्डुओं को किया जायेगा भक्तों को वितरण.

 

देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है इस बार रामनवमी कुछ खास है क्योंकि राम मंदिर निर्माण होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाया जा रहा है जिसको लेकर राम भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है इसी कड़ी में मिर्जापुर के राम भक्त देवरहा बाबा आश्रम में लड्डू को तैयार कर टिफिन में पैक किया जा रहा है. वाराणसी और प्रयागराज के हेलवाई द्वारा तैयार किया गया है. एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में पैक कर भेजा जा रहा है.हम आपको बता दे प्राण प्रतिष्ठा के वक्त भी देवरहा बाबा आश्रम से 4440 किलो लड्डू शुद्ध देशी घी से भोग लगाया गया था.अब फिर नवमी पर भेजा जा रहा है एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स में लड्डू. एक टिफिन में 5 लड्डू रखा गया है. श्रीराम को भोग लगने के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

 

संत तुषारदास ने बताया कि वैसे तो हर सप्ताह शुद्ध देशी घी, बेसन और चीनी से बने लड्डुओं को करीब पांच हजार प्रसाद बैग अयोध्या भेजे जाते हैं मगर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी होने पर प्रभु श्रीराम के विशेष भोग के लिए लड्डूओं को तैयार किया गया , 20 दिनों से लड्डू को बनवाया जा रहा है,गाड़ी से अयोध्या भेजा जा रहा 17 अप्रैल रामनवमी पर भोग लगने के बाद राम भक्तों को वितरण किया जाएगा.

Tag :  #मिर्जापुर #प्रभु रामलला #एक लाख 11 हजार टिफिन बॉक्स #मिर्ज़ापुर #देवरहा बाबा #आश्रम

संबंधित पोस्ट