मिर्जापुर : IAS परीक्षा में मिर्जापुर जिले के लाल ने फिर किया कमाल पहले 361 रैंक पाकर बने आईपीएस और इस बार की परीक्षा में 238 रैंक पाकर बने IAS,सदर तहसील के इंदी गांव के अधिवक्ता पंकज दुबे के लड़के है विपिन दुबे,IAS रैंक मिलने से परिजनों में खुशी.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है.जिसमें मिर्जापुर जनपद के लाल विपिन दुबे का भी चयन हो गया है.आईपीएस बनने के बाद फिर परीक्षा दी और आईएस बनकर मिर्जापुर का नाम रोशन कर दिया.आईएएस में चयन से परिजनों में खुशी का माहौल है. विकासखंड सिटी के ग्राम इंदी पर्वतपुर के रहने वाले है विपिन दुबे पिता पंकज दुबे अधिवक्ता है.माता जयमती देवी गृहिणी है. विपिन दुबे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2023 में 238वीं रैंक हासिल की हैं. इसके पहले सिविल सेवा परीक्षा 2022 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 361वीं रैंक हासिल की थी. विपिन दुबे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी में पास किया था. इसके बाद वर्ष 2018 में एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की परीक्षा पास किया. वर्तमान में सरदार वल्लभ भाई पटेल एकेडमी हैदराबाद में 12 नवंबर 2023 से आईपीएस का ट्रेनिग ले रहे हैं.फोन पर बात करते हुए बताया कि छोटे चाचा इंजीनियर अनूप दुबे की प्रेरणा से सफलता हासिल की है. चयन होने पर गांव के साथ ही अधिवक्ता संघ में खुशी की लहर है.
Tag : #ias #परीक्षा #मिर्जापुर #विपिन दुबे #ipsCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.