news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर:  चुनावी सीजन में नेताओं का अजब-गजब प्रचार,गेंहू काटने का वीडियो सपा प्रत्याशी का वायरल

मिर्जापुर:  चुनावी सीजन में नेताओं का अजब-गजब प्रचार,गेंहू काटने का वीडियो सपा प्रत्याशी का वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-12 22:31:45
  •  0

मिर्जापुर : लोकसभा चुनाव में नेताओं के अजब गजब प्रचार, सपा प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिंद ने काटे गेहूं, किसानों के साथ गेहूं काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रचार अभियान के दौरान गेहूं के खेत में तपती धूप में उतरकर का काटा गेंहू

 

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ राजनेता भी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.देश भर के नेता जनता से वोट मांगने जा रहे हैं. प्रचार अभियान के दौरान वह वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए पैंतरे को आजमा रहे हैं. कोई नेता चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय बना रहा है तो कोई नेता और प्रत्याशी गेहूं की खड़ी फसल में उतरकर गेहूं काट रहा है.प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय चाय बना रहे है,तो उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की सांसद हेमा मालिनी और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर प्रचार अभियान के दौरान गेहूं करती नजर आए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसे में मिर्जापुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिंद भी इसमें पीछे नहीं है. वह लोगों से वोट मांगने मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र में पहुंचे और किसानों के बीच खेत में जाकर गेहूं काटने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो महज 25 सेकंड का वायरल हो रहा है. नेताजी गेहूं कितने देर कटे यह तो वहां के किसान ही बता पाएंगे मगर वोटरों को रिझाने के लिए नेताजी खेत में जरूर कूद गए अब देखना होगा इसका फायदा उनको एक जून को जब वोट पड़ेगा तो कितना मिलता है.

 

राजेंद्र एस बिंद मूल रूप से भदोही जनपद के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं.मुंबई में एक बड़ा बिजनेस करते हैं उद्योगपति के रूप में जाने जाते.राजेंद्र एस बिंद का बिंद समाज मे अच्छी पकड़ है. भदोही जिले में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे 2018 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 2019 के लोकसभा में भदोही से सपा के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे,लेकिन भदोही लोकसभा सीट बसपा के खाते में चले जाने से सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर भेजा था मगर कुछ दिन बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलट पर कर दिया राजेंद्र इस बिंद का टिकट काटकर बीजेपी से आए सपा में रामचरित्र निषाद को टिकट दे दिया था इसके बावजूद भी राजेंद्र एस बिंद सपा में बने रहे जिसके चलते सपा ने एक बार फिर भरोसा जताया है

Tag :   #मिर्जापुर: #चुनावी सीजन में नेताओं का अजब-गजब प्रचार,#गेंहू काटने का वीडियो सपा प्रत्याशी का वायरल #राजेंद्र एस बिंद #लोकसभा चुनाव

संबंधित पोस्ट