मिर्जापुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन.पत्रकारों से बात करते हुए कहा सनातन धर्म और संस्कृति पर टिप्पणी करने वालों को मां सद्बुद्धि दे, आज भारत का गौरव पूरे देश में बड़ा है सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले छवि कर रहे हैं धूमिल, भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है विश्व के नेतृत्व की इसमें क्षमता है. जिस दिन भारत के लोग स्वयं विश्व गुरु कहना शुरू कर देंगे,उस दिन भारत विश्व गुरु बन जाएगा.केजरीवाल जेल से क्या सरकार चला सकते हैं इसको लेकर कहा कि कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार में नवरात्रि के दूसरे दिन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचकर माथा टेका है. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश की सनातन धर्म, संस्कृति और परंपरा पर टिप्पणी करने वालों को मां सद्बुद्धि दे.आज भारत का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा है, आज विश्व बड़ी उत्कंठा के साथ हमारी ओर देख रहा है. ऐसे में सनातन पर टिप्पणी करने वाले छवि को धूमिल कर रहे है. आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसमें विश्व के नेतृव करने की क्षमता है. भारत के लोग स्वयं जब विश्व गुरु कहना शुरू कर देंगे तब भारत विश्व गुरु बन जायेगा. मां विन्ध्वासिनी से प्रार्थना किया है कि हमारे देश को और तरक्की और उन्नति करे. वही जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल क्या जेल से सरकार चला सकते है इसको लेकर कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
हम आपको बता दें राजस्थान के राज्यपाल हर नवरात्रि में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हैं यही नहीं जब भी मौका मिलता है इधर आने पर मां के दरबार पहुंच जाते हैं. साथ ही कहा कि आगे भी आते रहेंगे इसीलिए मां की कृपा हमारे पर बना हुआ है. मां विंध्यवासिनी दरबार में आकर स्वयं आनंद की अनुभूति करता हूं.
Tag : #राज्यपाल #कलराज मिश्र #विंध्याचल #मिर्जापुर #मां विंध्यवासिनी दर्शनCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.