news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा अखिलेश यादव को मुख्तार अंसारी के घर जाने से नहीं बदलने वाली है सियासी समीकरण

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा अखिलेश यादव को मुख्तार अंसारी के घर जाने से नहीं बदलने वाली है सियासी समीकरण

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-07 17:14:11
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन, मुख्तार अंसारी के घर अखिलेश यादव के जाने को लेकर बोला हमला कहा समाजवादी पार्टी हमेशा से कुछ न कुछ ऐसा करती रही है एक विशेष वर्ग के लिए इसमें कोई नई चीज नहीं है, कि अखिलेश मुख्तार अंसारी के घर गए हैं, उनके जाने से कोई सियासी समीकरण बदलने वाला नहीं भारत एक विकसित भारत के कदम पर चल रहा है इसमें मोदी का योगदान है,अरविंद केजरीवाल का प्रकरण बहुत साफ है सबको पता है इसलिए जो कानून के हिसाब से चल रही है वह कानून के हिसाब से चलेगी,टिकट कटने को लेकर कहा कि मैं फौजी आदमी हूं मुझे बोला गया था एक जगह से चुनाव लड़ने के लिए 10 साल वहां पर काम किया है बाकी पार्टी डिसाइड करेगी.

 

सपा मुखिया अखिलेश यादव का मुख्तार अंसारी के घर पहुचने को लेकर सियासत गरमा गई है. मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अखिलेश यादव के गाजीपुर मुख़्तार अंसारी के घर जाने पर हमला बोला है.वीके सिंह ने निशाना साधते हुए कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा से कुछ न कुछ ऐसा करती रही है एक विशेष वर्ग के लिए इसमें कोई नई चीज नहीं है कि अखिलेश मुख़्तार अंसारी के घर गये हैं.उनके जाने से कोई सियासी समीकरण बदलने वाला नहीं भारत एक विकसित भारत के कदम पर चल रहा है इसमें मोदी का योगदान है.

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल जाने को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर कई तरह का आरोप लगाती रहती है. वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा केजरीवाल का जो प्रकरण है वह बहुत साफ है सबको पता है इसलिए जो कानून के हिसाब से चल रही है वह कानून के हिसाब से चलेगी.

 

पत्रकारों ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी कितने सीट जीतेगी इसको लेकर कहा मैं केवल विजय की बात करता हूं कल यह न कहें कि 99 पाया है अपने 400 कहा था 401 आ गई तो आप कहेंगे 400 बोला था 401 क्यों आई संख्या की बात ना कीजिए विजय की बात कीजिए वही टिकट कटने को लेकर कहा कि मैं फौजी आदमी हूं मुझे बोला गया था एक जगह से चुनाव लड़ने के लिए 10 साल वहां पर काम किया है बाकी पार्टी डिसाइड करेगी.

 

हम आपको बता दे एक दिवसीय दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मिर्जापुर पहुंचे थे सबसे पहले उन्होंने विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इसके बाद जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद एक निजी सिनेमा घर में लोकसभा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि रूप में शामिल होकर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित की हैं. कार्यक्रम में मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शिरकत की.

Tag :   #राज्यमंत्री #वीके_सिंह #मिर्जापुर #लोकसभा_चुनाव #मां_विन्ध्वासिनी #दर्शन_पूजन

संबंधित पोस्ट