मिर्जापुर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय से दिव्यांगों ने निकाली रैली।आपका मतदान लोकतंत्र की जान' के नारा के साथ निकाली रैली। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना। ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग जन स्लोगन लगाकर मतदाताओं को वोट करने की कर रहे अपील। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार कई तरह के कार्यक्रमों और रैलियों का आयोजन कर रही है ।रंगोली, नुक्कड़ नाटक, नाव रैली के साथ ही आज दिव्यांग जन जिला मुख्यालय से एक रैली निकाले। रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांगों के साथ वृद्ध महिलाये मतदाता भी हुई शामिल। जिला मुख्यालय से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की । कहा कि स्वीप के अंतर्गत सभी वर्गों के मतदाताओं की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । अंतिम सातवें चरण में एक जून को सभी अपना मतदान करें। लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो यह प्रयास किया जा रहा है -
Tag : #मिर्ज़ापुर #मतदाता जागरूकता रैली #जिला निर्वाचन अधिकारी #लोकसभा चुनावCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.