मिर्जापुर पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार । थाना ड्रामंडगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । इनके कब्जे से करीब साढ़े चार लाख रुपए के चोरी के आभूषणों को किया बरामद । महिला वाले घरों को बनाते थे निशाना, अपनी बातों में फंसाकर महिला के घर पर करते थे चोरी । एसपी सिटी, नितेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा ।
मिर्जापुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है । दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग साढे चार लाख रुपए के आभूषण को बरामद किया है । थाना ड्रामंडगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है । एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर अक्सर उस घर को अपना निशाना बनाते थे जहां महिलाएं घर में अकेली हो ।पहले उस घर पर पहुंच कर अपनी माया जाल में महिलाओं को फंसा कर मीठी बातें करते हुए उनके घर के अंदर कहां रुपए और आभूषण रखे हैं इसकी जानकारी ले लेते थे इसके बाद मौका मिलते ही उस पर हाथ साफ कर देते थे । उनके द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है । पुरानी दशमी, कटरा कोतवाली निवासी राजकुमार सोनकर और झींगुरा, थाना पड़री निवासी विरेंद्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है -
Tag : #गिरफ्तार #चोर #मिर्ज़ापुर #पुलिस आभूषण #न्यूज़ अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.