news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गंगा नदी में निकाली गई नाव रैली

मिर्जापुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गंगा नदी में निकाली गई नाव रैली

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-04 19:58:31
  •  0

मिर्जापुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी में नाव के माध्यम से निकल गई रैली । प्लॉट पर वोट इस रैली को डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । डीएम ने कहा कि 75% और उससे ऊपर जनपद में मतदान का है लक्ष्य वैसे तो मिर्जापुर में लोकसभा 2019 का चुनाव अंतिम चरण यानी 1 जून को होना है परंतु मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन अभी से कमर कस लिया है न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी रंगोली जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर के नारघाट से ,वोट फॉर बोट जागरूकता रैली गंगा नदी में नाव के द्वारा निकाली गई जिसे जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि अधिक से अधिक लोग लोकतंत्र के इस महान पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है हमारा टारगेट है कि जनपद में 75 परसेंट से अधिक मतदान हो उन्होंने यह भी बताया कि 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को घर बैठे पोस्ट वैलेट की सुविधा पहली बार चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की जा रही है

Tag :   #मिर्ज़ापुर #वोट फ़ॉर बोट #मतदाता जागरूकता रैली #नाव #गंगा नदी #लोकसभा

संबंधित पोस्ट