मिर्जापुर: चुनार पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार, एसओजी, सर्विलांस के साथ संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता.पकड़े गए आरोपी अवैध गांजा की बड़े स्तर पर करते थे सप्लाई, आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 लाख का अवैध गांजा और दो मोटर सायकिल बरामद किया गया . बरामद गांजे की कीमत 15 लाख आंकी गई है,एसपी ऑपरेशन ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
थाना चुनार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम सीखड़ गंगा नदी के किनारे पार्वती मंदिर के पास से 03 गाँजा तस्करों मुकेश साहनी निवासी सरैया थाना पड़री जनपद मिर्जापुर,सोएब अंसारी उर्फ साहब निवासी पड़री थाना पड़री और दीपक गुप्ता निवासी पड़री थाना पड़री जनपद को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 02 बोरे में 25-25 किलो ग्राम (कुल 50 किलो ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया.एसपी नक्सल ने खुलासा करते हुए बताया कि तस्करों द्वारा जनपद के बाहर से मांग के अनुसार गांजा लाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई किया जाता है और गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है. इनके द्वारा गांजा सप्लाई के लिए प्रयोग किए जा रहे दो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है
Tag : #गांजा तस्कर #पुलिस #मिर्ज़ापुर #गिरफ्तारCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.