मिर्जापुर : सपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे राजेन्द्र एस बिन्द, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, पार्टी कार्यालय पर की प्रेस वार्ता, कहा बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर मांगेंगे वोट, हमारा मुकाबला मिर्जापुर में एनडीए से है, उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे,पिछली बार टिकट कट गई थी इस बार टिकट नही कटेगा मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सपा के साथ हैं
लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है. मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को सपा ने प्रत्याशी बनाया है. 20 मार्च को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की थी और 2 अप्रैल को पहली बार पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा बेरोजगारी महंगाई के मुद्दे पर हम वोट मांगेंगे, हमारा मुकाबला मिर्जापुर में एनडीए से है,उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर हम चुनाव जीतेंगे,पिछली बार टिकट कट गई थी इस बार टिकट नही कटेगा मजबूती से हम चुनाव लड़ेंगे और सपा के साथ हैं.राजेंद्र एस बिंद मूल रूप से भदोही जनपद के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं.मुंबई में एक बड़ा बिजनेस करते हैं उद्योगपति के रूप में जाने जाते.राजेंद्र एस बिंद का बिंद समाज मे अच्छी पकड़ है. भदोही जिले में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे 2018 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 2019 के लोकसभा में भदोही से सपा के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे,लेकिन भदोही लोकसभा सीट बसपा के खाते में चले जाने से सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर भेजा था मगर कुछ दिन बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलट पर कर दिया राजेंद्र इस बिंद का टिकट काटकर बीजेपी से आए सपा में रामचरित्र निषाद को टिकट दे दिया था इसके बावजूद भी राजेंद्र एस बिंद सपा में बने रहे जिसके चलते सपा ने एक बार फिर भरोसा बताया है.
मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है राजेंद्र एस बिंद मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.बहुजन समाज पार्टी से बसपा नेता मनीष त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.वही एनडीए गठबंधन से अपना दल एस की नेता व मिर्जापुर की वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.अब देखना होगा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी उलटफेर नही करती है तो कितना टक्कर दे पाएंगे अनुप्रिया पटेल को राजेंद्र एस बिंद.
Tag : #मिर्जापुर #राजेंद्र एस बिंद #लोकसभा चुनाव #सपा प्रत्याशी #प्रेसवार्ताCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.