भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज मिर्ज़ापुर जिला मुख्यालय पर पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा हैं। कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर ई डी और आईटी जैसी संस्थाएं कांग्रेस को लगातार परेशान कर रहे हैं अभी पिछले दिनों 135 करोड रुपए खाते से पेनल्टी के नाम पर ले लिए थे और अब पुनः 1823.08 करोड रुपए भुगतान करने का आयकर विभाग द्वारा नोटिस मिला है । यह पूरी घटनाएं अलोकतांत्रिक है केंद्र सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाएं कांग्रेस पार्टी को परेशान करने का काम कर रही है ताकि कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए परंतु हम यह बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस में पहले कमजोर थी और ना कभी होगी । रावण ने सीता का हरण किया था और यह देश हमारे लिए सीता है हम देश का हरण नहीं होने देंगे चाहे उसके लिए हमें कितने भी पड़े रावण से लड़ना पड़े, हम लोकतंत्र की रक्षा करेंगे । इन संस्थाओं को भी होश में आना चाहिए कि वह किसी के इशारे पर लोगों को परेशान ना करें , इसी रास्ते पर चलकर उनको भी ठीक किया जाएगा
Tag : #कांग्रेस #प्रदर्शन #जिला मुख्यालय #मिर्जापुर #केंद्र सरकार के खिलाफCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.