मिर्जापुर: मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले के खिलाफ की गयी बड़ी कार्रवाई,15 करोड़ 64 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को किया गया कुर्क,माँ पिता भाई बहन ने नाम पर करा रखा था अवैध संपत्ति,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सदर एसडीएम आसाराम वर्मा के मौजूदगी में की गई कार्रवाई,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महुवारिया इलाके का मामला
प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले की अवैध 15 करोड़ 64 लख रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.हम बात कर रहे कटरा कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया कॉलोनी के रहने वाला महेश सोनकर की जो कई वर्षो से हेरोइन और गांजा का अवैध कारोबार करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर लिया था.कटरा और देहात कोतवाली क्षेत्र में माता पिता और भाई बहन के नाम पर संपत्ति दर्ज कराया था. जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को राजस्व और पुलिस टीम पहुंच कर डुगडुगी बजाकर कुर्क कर दिया. महेश सोनकर पर आठ मुकदमे मिर्जापुर में दर्ज है जिसमें से एक गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सदर एसडीएम आसाराम वर्मा ने खुद मौके पर पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई कराया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि महेश सोनकर जिले का प्रमुख हेरोइन डीलर था. जिले के साथ ही इसके संबंध अन्य कई जिलों से तस्करों के साथ जुड़े हुए थे. इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है.15 करोड़ 64 लाख रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है. साथ ही कहा कि आगे इस तरह का कोई कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Tag : #मिर्जापुर #कुर्की #पुलिस #मादक पदार्थ #अवैध संपत्तिCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.