news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मकान निर्माण की खुदाई से खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

मिर्जापुर: मकान निर्माण की खुदाई से खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-29 16:04:08
  •  0

मिर्जापुर चिल्ह थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मकान निर्माण की खुदाई में खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से ठगी के 25 हजार नगद के साथ पीली धातु बरामद किया ।नीवं की खुदाई में सोने की सिल्ली खजाना होने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक नितिश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर यह खुलासा किया हैं। चिल्ह थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मकान निर्माण की खुदाई में खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मठिया गांव के रहने वाले दिलीप कुमार यादव ने चिल्ह थाने पर तहरीर देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने तीन आरोपियों जगदीश यादव, चंद्रिका प्रसाद, मोहम्मद उर्फ बुलबुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कहाकि," एक गैंग के रूप में हम लोग कार्य करते हैं, अपने भौतिक लाभ को कमाने के लिए घर की नींव की खुदाई में सोने की सिल्ली खजाना होने का लालच देकर डरा धमका कर पैसे ठगी करते थे उनसे जो पैसा एकत्रित होता था उसे पैसे का आपस में बंटवारा कर लेते थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने कहाकि," दिलीप सिंह अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे उन्हीं के रिश्तेदार ने कहा कि आपकी जमीन में गड़ा हुआ खजाना छिपा है जिसको निकालने के लिए अपने साथियों को बुलवाया, साथियों के साथ मिलकर परिवार के लोगो को वशीभूत करके नकली सोने की सिल्लियाँ छिपा दिया। खुदाई के दौरान नकली सोने की सिल्लियां बरामद हुई। जिसको घर में रखकर 6 महीने से पूजा पाठ करने का सलाह दिया। इसके बदले में 4 लाख 52 हजार रुपए ठग लिया। पुलिस ने पूरे मामले की हकीकत करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया इनके पास से 25 हजार रूपए नगद और 7 पीली धातु पुलिस ने बरामद किया है।

Tag :  

संबंधित पोस्ट