मिर्जापुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम में पहुंचकर सी विजिल एवं ई सुविधा पोर्टल सिंगल विडों सिस्टम, एनजीआरएस काउंटरो पर किये जा रहे कार्य प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से कम्प्यूटर पर दर्ज शिकायते व अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यो के बारे में भी जानकारी लेते हुये सम्बन्धित रजिस्टरों का निरीक्षण कर चुनाव प्रचार, विज्ञापन, पेड न्यूज, पोस्टर बैनर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
Tag : #लोकसभा चुनाव #मिर्जापुर #जिला निर्वाचन अधिकारी #न्यूज़ अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.