मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के साथ विभिन्न विधानसभाओं के बूथो पर पहुंचकर मतदान हेतु की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने नगर क्षेत्र के सेंट मेरी स्कूल के मतदेय स्थलो पर पहंुचकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी, प्राथमिक विद्यालय बरकछा कला, पूर्व कन्या प्राथमिक विद्यालय जमुई मड़िहान पर पहुंचकर प्रत्येक बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान हेतु मतदान केन्द्रो पर दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाध्यापको से प्राप्त की। उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्रो/मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया को आसान किये जाने हेतु देय सभी सुविधाए उपलब्ध करायी जाए ताकि उन्हे मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न होने पायें। प्रत्येक मतदान केन्द्रोे पर रैम्प, व्हील, चेयर तथा व्हील चेयर से उन्हे मतदान कक्ष तक ले जाने हेतु कार्मिको आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी उपरोक्त के सम्बन्ध में प्रत्येक निरीक्षण वाले मतदान केन्द्रो पर पहंुचकर मण्डलायुक्त द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रो पर दिव्यांग मतदाताओं के लिये दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Tag : #लोकसभा_चुनाव #मिर्जापुर #जिला_निर्वाचन #मंडलायुक्त_बूथ_निरीक्षणCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.