मिर्जापुर : फेसबुक पर युवक छात्रा दोस्ती कर करने लगे शादी के नाम पर ठगी, लोगों को फंसाकर शादी करवाने के नाम पर करते थे लाखों रुपए की ठगी,छात्रा बनती थी बहन युवक बनता था भाई मिलकर करते थे ठगी,अन्य प्रदेशों से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के लोगों से शादी का झांसा देकर करते थे ठगी,लडक़ी की मुँह दिखाकर कर लेते थे ठगी,पैसा नही देने पर मारपीट कर छीन लेते थे पैसा या आये हुए लोगों के परिजनों से करवाते थे ट्रांजेक्शन,पुलिस ने छात्रा समेत 9 लोगों को किया गिरफ्तार.
मिर्जापुर के राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.शादी कराने के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फर्जी शादी गिरोह के पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला और एक छात्रा शामिल है.जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों के लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये का ठगी कर लेते थे. गिरोह का सरगना बॉय और गर्लफ्रेंड है जो फेसबुक पर पहले दोस्ती करते हैं फिर इस ग्रुप में शामिल हो जाते हैं.ओमप्रकाश बिंद लड़की का बॉयफ्रेंड है जो लड़की सीता को अपनी बहन बता कर आगे करता था और फिर शादी का झांसा देकर मुंह दिखाने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी कर लेते थे जब पैसा नहीं मिलता था तो अपने गिरोह के लोगों के साथ पहले शादी कराने आए लोगों से मारपीट करते थे और उनके परिजनों को फोन पर बात कर पैसे का ट्रांजैक्शन कराने के बाद छोड़ देते थे.सीता बीएससी की छात्रा है फेसबुक पर ओमप्रकाश बिंद से दोस्ती हो गई थी इसके बाद इस काम में शामिल हो गई.
मिर्जापुर के पुलिस लाइन के मनरोंजन कक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेसवार्ता कर बताया की फर्जी शादी करने के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जा रहा है जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशो के लोगों को फंसा कर फर्जी शादी कराने के नाम पर ठग लेते थे. हमीरपुर जनपद के रहने वाले हरि चरण तिवारी लोगों को बताता था कि मिर्जापुर के राजगढ़ इलाके में अच्छी लड़कियां है शादी हो जाएगी. शादी करने आए लोगों को लड़की दिखाकर पैसे की डिमांड करते हैं और लड़की वहां से गायब हो जाती थी पैसे नहीं देने पर मारपीट करते थे और उनके घरवालों से फोन पर बात कर पैसे को ट्रांजैक्शन करा लेते थे इसके बाद छोड़ देते थे. पीड़ित ने शिकायत की तो पर्दा पास हो गया कुल 9 लोगों गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपी मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद के रहने वाले हैं, इनके पास से 10 मोबाइल फोन,तीन अवैध तमंचा, 4 मोटरसाइकिल के साथ 15000 रुपये नगद बरामद किया है.सभी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
Tag : #मिर्जापुर #फेसबुक पर युवक और छात्रा दोस्ती #शादी का झांसा देकर करने लगे मुँह दिखाई के नाम पर लाखों रुपये की ठगी #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.