news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :  कौन है राजेंद्र एस बिंद, जिसे सपा ने  मिर्जापुर सीट से बनाया प्रत्याशी

मिर्जापुर :  कौन है राजेंद्र एस बिंद, जिसे सपा ने  मिर्जापुर सीट से बनाया प्रत्याशी

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-20 21:04:54
  •  0

मिर्जापुर. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 और प्रत्याशियों की सूची बुधवार को जारी कर दी.जिसमें अनुप्रिया पटेल को टक्कर देने के लिए मिर्जापुर लोकसभा सीट से राजेंद्र एस बिंद को टिकट दिया है.सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजेंद्र एस बिंद प्रत्याशी घोषित किया था मगर बाद में टिकट काटकर राम चरित्र निषाद को मैदान में उतारा था. एक बार फिर सपा ने राजेंद्र एस बिंद पर भरोसा जताया है.

 

 कौन है आर एस बिंद जिसे सपा ने एक बार फिर जताया भरोसा

 

लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बन चुका है 20 मार्च से पहले चरण का चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने 6 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.संभल से जियाउलरहमान वर्क,बागपत से मनोज चौधरी,नोएडा से राहुल अवाना,पीलीभीत से भगत सरन गंगवार,घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी बनाया है.राजेंद्र एस बिंद मूल रूप से भदोही जनपद के ज्ञानपुर के रहने वाले हैं.मुंबई में एक बड़ा बिजनेस करते हैं उद्योगपति के रूप में जाने जाते.राजेंद्र एस बिंद का बिंद समाज मे अच्छी पकड़ है. भदोही जिले में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे 2018 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 2019 के लोकसभा में भदोही से सपा के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे,लेकिन भदोही लोकसभा सीट बसपा के खाते में चले जाने से सपा ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर भेजा था मगर कुछ दिन बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलट पर कर दिया राजेंद्र इस बिंद का टिकट काटकर बीजेपी से आए सपा में रामचरित्र निषाद को टिकट दे दिया था इसके बावजूद भी राजेंद्र एस बिंद सपा में बने रहे जिसके चलते सपा ने एक बार फिर भरोसा बताया है.

 

अनुप्रिया पटेल को टक्कर देंगे राजेंद्र एस बिंद

 

मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है राजेंद्र एस बिंद मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.बहुजन समाज पार्टी ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है कयास लगाया जा रहा है बसपा नेता मनीष त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.वही एनडीए गठबंधन से अपना दल एस की नेता व मिर्जापुर की वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.अब देखना होगा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी  उलटफेर नही करती है तो कितना टक्कर दे पाएंगे अनुप्रिया पटेल को राजेंद्र एस बिंद.

Tag :   #समाजवादी_पार्टी #राजेंद्र एस बिंद #मिर्जापुर #न्यूज़_अड्डा_क्लिक #लोकसभा_चुनाव #प्रत्याशी

संबंधित पोस्ट