बसपा सुप्रीमो मायावती ने मिर्जापुर के मनीष त्रिपाठी और धनेश्वर गौतम पर बड़ा भरोसा जताया है.मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष त्रिपाठी और सोनभद्र लोकसभा सीट से धनेश्वर गौतम को बसपा उतारने की तैयारी कर रही है.न्यूज़ अड्डा क्लिक के सूत्र के अनुसार एक सप्ताह के अंदर दोनों सीट की घोषणा होगी.मायावती ने दोनों नेताओं को बुलाकर मिलने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद दोनों नेताओं का पार्टी कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं स्वागत किया गया है.
Tag : #मायावती #बसपा #धनेश्वर_गौतम #मनीष_त्रिपाठी #लोकसभा_मिर्जापुर #लोकसभा_चुनावCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.