news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मनबढ़ युवकों ने ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों को मारकर किया चोटिल

मिर्जापुर : मनबढ़ युवकों ने ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों को मारकर किया चोटिल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-18 23:10:40
  •  0

मिर्जापुर : गाली गलौज मारपीट कर रहे मनबढ़ युवकों को मना करना पुलिस को पड़ा भारी,मनबढ़ युवक ने ईट,डंडे और दांत से कटकर ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को किया घायल, अस्पताल में दोनों सिपाहियों का चल रहा इलाज, पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, कछवां थाना क्षेत्र के खैरा बाजार का मामला.

 

मिर्जापुर के कछवां इलाके में मनबढ़ युवकों का हौसला बुलंद हैं.आम लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी मनबढ़ युवक गाली गलौज के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं,ताजा मामला कछवां थाना क्षेत्र के खैरा चौकी अंतर्गत खैरा बाजार का है. जहां रविवार के रात में दो मनबढ़ युवक एक अज्ञात व्यक्ति को गाली गलौज के साथ मारपीट रहे थे इस दौरान ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव करने लगे तो दोनों पुलिस कर्मियों से भी मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर भागने लगे जिसे पुलिस ने दौड़कर एक मनबढ़ को पकड़ लिया दूसरा मनबढ़ युवक फरार हो गया. बताया जा रहा है पकड़े गए मनबढ़ युवक को पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर बैठाकर थाने ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में मनबढ़ युवक ने अचानक मोटरसाइकिल डिसबैलेंस कर गिरा दिया जिससे पुलिसकर्मी और मनबढ़ युवक सड़क पर गिर गए. इसके बाद मनबढ़ वहा भागने लगा दोनों पुलिसकर्मीयो ने उसे दौड़कर पकड़ा तो उसने सड़क किनारे पड़ा एक हाथ में ईट उठा कर सिपाही सुरेंद्र यादव पर वार कर दिया जिससे उनके चेहरे पर चोट आई मनबढ़ युवक यही नही रुकता हैं पास में रखे एक डंडे को उठाकर दूसरे सिपाही राजीव राम पर भी वार करने लगा साथ ही अपने दांत से राजीव राम को काट भी लिया किसी तरह दोनों सिपाहियों ने युवक को थाने पहुंचा जहां पुलिस पूछताछ कर रही है वहीं दोनों सिपाही को अस्पताल पहुंचा कर इलाज कराया गया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव थाने पहुंची और मामले की जानकारी ली चोटिल पुलिस कर्मियों से बात की.क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव ने बताया कि शाम को पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पुलिस कर्मियों ने देखा कि दो व्यक्ति एक अज्ञात व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं मारपीट को रोकने गए पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है दूसरा फरार हो गया है .उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में लगा दी गई है दोनों अभियुक्त तिलगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी के रहने वाले हैं.बऊ यादव उर्फ विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया आदर्श सिंह उर्फ बाबू फरार है. इनके खिलाफ पहले भी कछवां थाने मामले दर्ज हैं फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट