मिर्जापुर: हाइवे पर लूट करने वाले लुटरे गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़.बाइक से भाग रहे दो लुटरे बदमाशों को पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार.घायल लुटेरों का अस्पताल में चल रहा इलाज,हाईवे पर जा रहे बाइक सवारों से लूट और छिनैती का करते थे काम,घायल बदमाश प्रयागराज जनपद के कोराव क्षेत्र के रहने वाले है, एक पर 15 तो दूसरे पर पांच मुकदमे है दर्ज, देहात कोतवाली के करनपुर पहाड़ी के पास की घटना.
मिर्जापुर पुलिस और दो शातिर लुटेरों में रविवार को मुठभेड़ हो गई. थाना देहात क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगी.पुलिस के द्वारा इनको गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इलाज कराया जा रहा है.वहीं पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि एसओजी, देहात कोतवाली और लालगंज कोतवाली के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है.मोटरसाइकिल पुलिस ने जब बदमाशों को रुकवाया तो लुटरे रुकने की बजाय भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दिए.उसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी दोनों लुटेरे विकास पाल और विजय शंकर प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है एक पर 15 तो दूसरे 5 गंभीर मुकदमा दर्ज हैं. घायल बदमाशों का अस्पताल मिला चल रहा है
गिरफ्तार आरोपी विकास पाल सेमरी बाघराय गांव कोरांव व विजय शंकर प्रजापति भरौहां गांव कोरांव जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं. कोतवाली देहात क्षेत्र में 10 मार्च को बाइक सवार महिला से पर्स लूट की घटना और कुछ दिन पहले थाना लालगंज में मोबाइल फोन व पैसा लूट की घटना को अंजाम दिया था तब से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. मुठभेड़ में इन्हें गिरफ्तार किया है इनके पास से दो तमंचा दो जिन्दा कारतूस दो खोखा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल को बरामद किया. साथ ही लूट के नगद और चेक बुक पासबुक बरामद किया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.