केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने मुख्य विकास भवन परिसर गेट के पास एक कृषक उत्पाद आउटलेट एफ.पी.ओ. का फीता काटकर उद्धाटन किया। इसके जरिए कृषि उत्पाद बिक्री आउटलेट स्थानीय स्तर पर कृषि के ताजा उत्पाद के लिए मार्केंटिग की सुविधा देने और महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए एक प्रयास किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इसके जरिए जनपद के उन्नत किसानों को उनकी पैदावार का अच्छा दाम दिलाने के लिए कृषि उत्पाद बिक्री आउटलेट खोला गया है। जनपद में 82 एफ.पी.ओ कार्यरत हैं। इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों पर कार्य किया जा रहा है, इन एफ.पी.ओ से हजारों की संख्या में कृषक जुड़े हैं। इसी प्रकार से जनपद में काफी अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह हैं, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही हैं। जनपद में एक कृषक उत्पाद आउटलेट केंद्र स्थापित किया गया है, इसके माध्यम से एफ.पी.ओ. एवं महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार किए गए कृषि उत्पादों की बिक्री की जाएगी। जिससे कृषकों व महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। इस आउटलेट सेंटर के माध्यम से श्री अन्न उत्पाद, जैविक उत्पाद के प्रचार- प्रसार में फायदा होगा। यह सेन्टर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन डा जगदीश पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप कृषि निदेशक विकेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद जिला अध्यक्ष महिला मंच नमिता केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, वरिष्ठ नेता भाजपा अनिल सिंह, पूनम सिंह, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Tag : #मिर्ज़ापुर #केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल #कृषक उत्पाद आउटलेट एफपीओ #फीता काटकर किया उद्धाटन #Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.