news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर:  देशी अपमिश्रित शराब का निर्माण करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

मिर्जापुर:  देशी अपमिश्रित शराब का निर्माण करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-13 19:23:13
  •  0

मिर्जापुर:  देशी अपमिश्रित शराब का निर्माण करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गैंग के दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके पास 220 लीटर स्प्रिट, 135 शीशी शराब, नकली क्यूआर कोड, खाली शीशी, ढक्कन और अन्य हुआ उपकरण।किया बरामद. सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल में बनती थी अपमिश्रित शराब.सरकारी देशी शराब के गोदाम का मालिक की भी पाई गई संलीप्ता कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बनता था अपमिश्रित शराब. लोकसभा चुनाव और होली त्योहार से पहले मिर्जापुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में सरकारी देशी शराब की दुकान के पास एक कमरे में अपमिश्रित शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है. कछवां थाना पुलिस को एसओजी, सर्विलांस और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है. इसमें गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .मौके से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, नकली क्यूआर कोड, खाली शीशी, ढक्कन और अन्य उपकरण बरामद किया गया है.बताया जा रहा है अपमिश्रित देशी शराब को सरकारी दुकानों में सप्लाई की जाती थी.फिलहाल पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज कर इनके अन्य साथियों के तलाश में जुट गयी हैं. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने पुलिस लाइन कक्ष में बुधवार को पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि यह चुनाव और होली त्योहार से पहले एक बड़ी उपलब्धि है.पकड़े गए गैंग का एक अभियुक्त अरविंद गुप्ता के भाई महेश गुप्ता का सरकारी देशी शराब का गोदाम है।ल. अपमिश्रित शराब तैयार कर गोदाम के माध्यम से यह सरकारी दुकानों पर बेचा जाता था . ऐसे दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जा रहा हुआ और इनके विरुद्ध गैंगस्टर भी लगाया जाएगा .

Tag :  #मिर्जापुर: #देशी अपमिश्रित शराब #निर्माण करने वाले गैंग #पुलिस ने किया पर्दाफाश #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट