news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने दी अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात

मिर्जापुर :केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने दी अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-12 16:39:32
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने दी अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात, संसदीय क्षेत्र विकास निधि से 33 कार्यों का किया लोकार्पण, ढाई करोड़ के रुपये के लागत से सीएचसी, पीएचसी और तहसीलों में लगाए गए सौर ऊर्जा बैटरी बैकअप का किया लोकार्पण,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा सौर ऊर्जा बैटरी बैकअप से सीएचसी पीएचसी के साथ तहसीलों में अब बिजली की नहीं होगी समस्या लाइट कट जाने के बाद भी बैटरी बैकअप से होगा काम.

 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार को पहुंची कैंप कार्यालय पथरहिया रेलवे स्टेशन दक्षिणी द्वार जहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी है.संसदीय क्षेत्र विकास निधि से 33 कार्यों का लोकार्पण किया है, ढाई करोड़ के रुपये के लागत से 8 सीएचसी,6 पीएचसी,6 अतिरिक्त पीएचसी, 8 कॉलेजों तीन तहसीलों में सौर ऊर्जा बैटरी बैकअप का और मड़िहान तहसील, मड़िहान सीएचसी में पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण किया है.पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा सौर ऊर्जा बैटरी बैकअप से सीएचसी पीएचसी के साथ तहसीलों में अब बिजली की समस्या नही होगी लाइट कट जाने के बाद भी बैटरी बैकअप से काम होता रहेगा.

Tag :   #अनुप्रिया पटेल #सौगात #सांसद निधी #लोकार्पण #मिर्ज़ापुर

संबंधित पोस्ट