मिर्जापुर : मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. मंत्री ने सड़क हादसे मे खून से लथपथ युवक को देख अपना काफिला रुकवाया कर घयाल युवक की मदद कर पहुंचवाया अस्पताल.चुनार मेड़िया से अदलपुरा जाते समय रास्ते में दिखा एक्सीडेंट, पिकअप गाड़ी के पीछे से स्कूटी टकराने से एक युवक था घायल, घायल युवक सलमान गोलगड्डा वाराणसी का है रहने वाला.
मिर्जापुर की सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का रविवार को मानवीय चेहरा देखने को मिला है. सड़क हादसे में खून से लतपथ गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को अपनी काफिला रुकवा कर कार से अस्पताल पहुंचवाया हैं.चुनार मेड़िया से अदलपुरा जाते समय रास्ते में उन्होंने एक्सीडेंट देखते ही गाड़ी रुकवा दी.मौके से ही घायल को कार में बैठाया. उन्होंने मौके से ही अस्पताल प्रबंधन से बात कर इलाज की व्यवस्था भी करवाई. मेड़िया से अदलपुरा के बीच पिकअप गाड़ी के पीछे से स्कूटी टकराने से एक युवक घायल हो गया था. जो वाराणसी का रहने वाला है.
मिर्जापुर चुनार विधानसभा के अदलपुरा अपने लोकसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. इस बीच अदलपुरा चुनार रोड के पास उन्हें सड़क पर एक युवक बहुत ही गंभीर हालत में खून से लथपथ दिखाई दिया.उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना घायल युवक सलमान निवासी गोलगड्डा वाराणसी को एक गाड़ी से वाराणसी अस्पताल पहुंचाया है जहां पर युवक का इलाज चल रहा है
Tag : #मिर्जापुर :#सड़क दुर्घटना में घायल युवक #केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल #अपनी काफिला रुकवाकर भिजवाया अस्पताल #मानवीय #वारणसीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.