शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानो में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना देहात में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी एवं उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह तथा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने थाना विन्ध्याचल में आये हुये फरियादियोें की समस्याओं को सुना गया हैं। मण्डलायुक्त द्वारा फरियादियों की समस्याओ को सुनने में पाया गया कि अधिकांश समस्याए जमीन विवाद से सम्बन्धित है जिस पर लेखपाल व पुलिस टीम भेजकर समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने अपील करते हुये कहा कि छोटे-छोटे विवादो में उनमें आपस में बात करके निस्तारण करायें। उन्होने लेखपालो को निर्देशित करते हुये कहा कि निस्तारण आख्या लगाने से पूर्व मौके पर जाकर दोनो पक्षो को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराते हुये ही आख्या प्रेषित करें, यह भी सुनिश्चित करे कि निस्तारण आख्या गुणवत्तापूर्ण होनी चाहियें।वही जिलाधिकारी ने प्रियंका निरंजन ने थाना विन्ध्याचल में फरियादियों की समस्याओं का सुनने के पश्चात बनाये गये शिकायत रजिस्टर को भी देखा गया जिसमें कमिंया पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रजिस्टरों में सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होने थाना दिवस में लेखपाल व कानूनगो की उपस्थित को देखा। थाना समाधान समाप्त के पूर्व ही लेखपाल प्रांजल उपाध्याय अनुपस्थित पाये गये जिससे जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक एक दिन का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने कहा कि सभी कानूनगो व लेखपाल यह सुनिश्चित करके कि आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रकरणो को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व के मामलो में नजरी नक्शा के साथ आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने थाना विन्ध्याचल में शिकायत/आख्या रजिस्टर अवलोकन करने पर पाया गया आख्या देने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर व दिनांक अंकित नही होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुय कहा कि थाना समाधान दिवस निस्तारण अत्यंत असंतोषजनक एवं निस्तारण की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सम्बन्धित थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण तलब करते हुये पायी गयी कमियो का निवारण करवायें तथा उप जिलाधिकारी व लेखपालो से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने कहा कि जिला बदर हो गये अभियुक्तो का नाम सम्बन्धित थाने पर अवश्य चस्पा किया जायें।
Tag : #थाना दिवस #मिर्ज़ापुर #डीएम #निस्तारणCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.