केंद्रीय मंत्री व जनपद मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को जनपद के नगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कोन के ग्राम साहेबपुर, मुजेहरा स्थित श्रीमती जानकी देवी राजकुमार सिंह डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा " अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसे नकारात्मक सोच से दूर रखिये। बच्चे के अंदर सकारात्मक सोच को बढ़ावा दीजिये।" इस दौरान अवसर अनुप्रिया पटेल ने 104 छात्र - छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही सरकार की तारीफ करते हुए कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण एक बेहतरीन तोहफा है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के युग में आप दुनिया के किसी भी कोने में आदमी से जुड़ सकते हैं। इससे नेटवर्किंग के साथ साथ कई सूचनाएं भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अब सारी सरकारी योजनाएं, सेवाएं आनलाइन उपलब्ध हैं। स्मार्ट फोन के अधिकतम सदुपयोग के लिए आपको स्मार्ट बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इसके दुष्प्रभाव से बचने की जरूरत है। छात्रों से कहा कि आप जीवन के महत्वपूर्ण काल खंड से गुजर रहे हैं। इसी समय आप अपने भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप युवाओं के पास बहुत क्षमता है। आप उसे दूसरों पर खर्च करने की बजाय स्वयं पर फोकस करें। साथ ही कहा कि पिछले 10 साल के दौरान हमने जनपद के विकास के लिए अनेक कार्य किये हैं। कई दर्जन योजनाओं को जमीन पर उतारा है। दो दिन पहले हमने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके आचार संहिता लागू होने से पहले चुनार में महिला डिग्री कॉलेज के शिलान्यास के लिए अनुरोध किया है मिर्ज़ापुर में विकास कार्य स्थानीय निर्यातकों, आयातकों और व्यापारियों की व्यवसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चुनार,मिर्जापुर में एक 'लॉजिस्टिक्स पार्क' निर्माण हो रहा है। 'लॉजिस्टिक्स पार्क' रेल माल ढुलाई को बढ़ावा देने और लॉजिस्टिक्स लागत और पारगमन समय को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिससे स्थानीय कालीन और हस्तशिल्प उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनार मिर्ज़ापुर में दिनांक 6 सितंबर, 2022 को 28.59 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार होने वाले 'सरदार वल्लभभाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र' की आधारशिला रखी गई। मिर्जापुर में इंडियन ऑयल टर्मिनल की स्थापना एक अति महत्वपूर्ण पहल है। जनपद में इंडियन ऑयल के 1076 करोड़ रुपए की लागत से ग्रास रूट टर्मिनल की स्थापना की जा रही है जो इंडियन ऑयल की सबसे महत्वाकांक्षी तेल टर्मिनल परियोजनाओं में से एक है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित ‘नई विदेश व्यापार नीति’ 2023 के तहत मिर्जापुर जिले को 'निर्यात उत्कृष्टता शहर' घोषित किया गया है। मिर्जापुर को हस्तनिर्मित कालीन और दरी के लिए 'निर्यात उत्कृष्टता शहर' घोषित किया गया है। सड़क व परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा मिर्जापुर में गंगा नदी पर विंध्य धाम के पास 1750 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 6 लेन पुल एवं बाईपास का निर्माण मिर्जापुर जनपद में गंगा नदी पर दुद्धी-लुंबिनी मार्ग पर शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही, 59 किलोमीटर कुल लंबाई के मिर्जापुर से प्रयागराज एवं प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-330 एवं 35 के रखरखाव का कार्य किया जाएगा इससे जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर कॉलेज संरक्षक श्रीमती जानकी देवी, प्रबंधक सिद्धनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, भाजपा ब्लॉक प्रमुख अनिल सिंह, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जॉन अध्यक्ष श्याम कुशवाह, सेक्टर अध्यक्ष विशंभर पांडे, उमाशंकर सोनी, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि अनेक लोगों उपस्थित रहें
Tag : #स्मार्ट फोन वितरण #केंद्रीय मंत्री #मिर्जापुर #कोन ब्लाकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.