news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : मानक के विपरीत मिलने पर 21 जनपद के क्रशर प्लांट सीज,मालिकों में हड़कंप

मिर्जापुर : मानक के विपरीत मिलने पर 21 जनपद के क्रशर प्लांट सीज,मालिकों में हड़कंप

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-07 21:49:43
  •  0

मिर्जापुर : क्रेशर प्लांटों पर जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर क्रेशर संचालकों में मचा हड़कंप,राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण और खनन के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 21 क्रेशर प्लांट को सीज कर दिया गया है. अधिकारियों के पहुचने पर कई क्रेशर कारोबारी प्लांट बंद करके भाग गए. जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के विपरीत जो क्रेशर प्लांट मिले सब पर होगी कार्रवाई.

मिर्जापुर के चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खनन के साथ पुलिस की संयुक्त टीम को अहरौरा खनन इलाके में देखकर क्रेशर प्लांट संचालकों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने एक-एक क्रेशर प्लांट पर पहुंचकर जांच किया इस दौरान इलाके के 21 प्लांट निर्धारित मानक के विपरीत पाये गये. अधिकारियों ने सभी 21 क्रशर प्लांट सीज करने के बाद पुलिस को निगरानी की जिम्मेदारी दे दी है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक केके मौर्या ने बताया कि सोनपुर, चकजाता, चिरैया, भगौती देई के साथ अन्य कई प्लांट बोर्ड के निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे, इसकी शिकायत पर टीम के साथ जांच की गयी है. वही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया की यह मामला पहले से ही चल रहा है जिसमें एनजीटी के द्वारा कुछ क्रेशर प्लांट पहले ही सीज की गई थी. इसके बाद एक समिति गठन की गई थी इनको समय दिया गया था मगर पुनः जब जांच की गई तो मानक के विपरीत पाए गए हैं प्रदूषण विभाग ने यह कार्रवाई की है अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी

Tag :   #क्रेशर_प्लांट_सीज #मानक के विपरीत #जिला प्रशासन #प्रदूषण विभाग# मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट