news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, कार में छिपा रखी थी 23 करोड़ रुपये कीमत की 22.365 किलोग्राम अफीम

मिर्जापुर : एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, कार में छिपा रखी थी 23 करोड़ रुपये कीमत की 22.365 किलोग्राम अफीम

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-05 21:50:38
  •  0

मिर्जापुर : पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अन्तर्राजीय अफीम तस्कर का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, 23 करोड़ की अफीम के साथ एक अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान देहात कोतवाली पुलिस ने की है गिरफ्तारी, झारखंड से मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था अफीम,कार में छिपाकर ले जा रहा था अफीम, पुलिस ने आरोपी के पास से 22 किलोग्राम से अधिक अफीम के साथ एक कार को किया है बरामद, पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल.

 

मिर्जापुर जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर को 22.365 किलो अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया ह.यह तस्करी रिनाल्ट फ्ल्यूवेन्स कार में छिपाकर की जा रही थी. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय में अफीम की कीमत 23 करोड रुपए बताई जा रही है.मिर्जापुर पुलिस ने अबतक की अफीम तस्करी का सबसे बड़ी कार्रवाई है. बताया जा रहा है अफीम तस्कर झारखंड के डाल्टेनगंज से इंदौर ले जा रहा था. इंदौर से विभिन्न प्रांतो के जनपदों में सप्लाई होना था. शातिर अफीम तस्कर कार में केबिन बनाकर अफीम को छिपा कर ले जा रहा था ताकि किसी को पता न चले मगर मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा मोड के पास पुलिस ने कार से अफीम बरामद करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

 

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि एक अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो कार में छीपाकर झारखंड से मध्य प्रदेश के इंदौर ले जा रहा था.कार में केबिन बनवाकर 22. 365 किलोग्राम छिपाकर रखा गया था उसे बरामद कर लिया गया है गिरफ्तार अफीम तस्कर हेमंत धानुक है जो मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है. पूछताछ कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है इसके अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.

Tag :   #अफीम तस्कर #मिर्ज़ापुर #गिरफ्तार #करोड़ #झारखंड #मध्यप्रदेश

संबंधित पोस्ट