मिर्जापुर : बीए की परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,मौके पर छात्रा की हुई दर्दनाक मौत,छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर भाई बहन को करती थी पठन पाठन, भाई को आईआईटी में करना चाहती थी दाखिला, भाई का सपना पूरा करने के पहले छात्रा की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रोड की घटना.
मिर्जापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रोड पर मंगलवार को परीक्षा देकर वापस हो रही बीए थर्ड ईयर की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है छात्रा गरिमा जलालपुर माफी गांव की रहने वाली थी.राजदीप डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई करती थी.परीक्षा देकर लौट रही थी इस दौरान एफसीआई गोदाम के ट्रक ने रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौत हो गई.छात्रा गरिमा के परिजनों ने बताया कि गरिमा का सपना था भाई को आईआईटी में एडमिशन करा कर पढ़ाई कराने का मगर गरिमा का सपना अधूरा रह गया. पिता खेती करते हैं छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई के साथ ही भाई बहन का पठन पाठन कराती थी.
छात्रा की मौत से की जानकारी पर पहुंचे एडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने बताया की परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एफसीआई गोदाम का ट्रक था उसके ठेकेदार ने 75000 सहायता की है और परिवार बेहद गरीब है सरकारी सहायता की भी कोशिश की जाएगी दिलाने की.छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Tag : #छात्रा की मौत #परीक्षा #बीए #पुलिस #मिर्ज़ापुर #मौतCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.