news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : बीए की परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा को  ट्रक ने रौंदा हुई मौत, भाई का आईआईटी की पढ़ाई का सपना अधूरा

मिर्जापुर : बीए की परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा को  ट्रक ने रौंदा हुई मौत, भाई का आईआईटी की पढ़ाई का सपना अधूरा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-05 21:47:11
  •  0

मिर्जापुर : बीए की परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,मौके पर छात्रा की हुई दर्दनाक मौत,छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर भाई बहन को करती थी पठन पाठन, भाई को आईआईटी में करना चाहती थी दाखिला, भाई का सपना पूरा करने के पहले छात्रा की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा,चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रोड की घटना.

मिर्जापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रोड पर मंगलवार को परीक्षा देकर वापस हो रही बीए थर्ड ईयर की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है छात्रा गरिमा जलालपुर माफी गांव की रहने वाली थी.राजदीप डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई करती थी.परीक्षा देकर लौट रही थी इस दौरान एफसीआई गोदाम के ट्रक ने रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौत हो गई.छात्रा गरिमा के परिजनों ने बताया कि गरिमा का सपना था भाई को आईआईटी में एडमिशन करा कर पढ़ाई कराने का मगर गरिमा का सपना अधूरा रह गया. पिता खेती करते हैं छात्रा ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई के साथ ही भाई बहन का पठन पाठन कराती थी.

 

छात्रा की मौत से की जानकारी पर पहुंचे एडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने बताया की परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एफसीआई गोदाम का ट्रक था उसके ठेकेदार ने 75000 सहायता की है और परिवार बेहद गरीब है सरकारी सहायता की भी कोशिश की जाएगी दिलाने की.छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Tag :   #छात्रा की मौत #परीक्षा #बीए #पुलिस #मिर्ज़ापुर #मौत

संबंधित पोस्ट