मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव पहड़ी बस्ती में सोमवार को मगरमच्छ पहुँचने से हड़कंप मच गया.घर के सामने भोर में चहलकदमी करते हुए देख कुत्ते भौंकने लगे,घर के अंदर सो रहे ग्रामीण की नींद खुली तो देखा कि दस फीट लंबा मगरमच्छ घर के अंदर की ओर बढ़ता चला आ रहा है. ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी.वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जलाशय में छोड़ दिया
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव पहड़ी बस्ती में मगरमच्छ देखने से हड़कंप मच गया.सोमवार को भोर में घर के सामने मगरमच्छ को देख कुत्ते भौंकने लगे घर के अंदर सो रहे ग्रामीण की नींद खुली मगरमच्छ देखर के शोर मचाया शोर सुनकर बस्ती के लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के मुँह पर बोरा फेंककर उसे आगे बढ़ने से रोकते हुए घेर लिया.गाँव में मगरमच्छ के घुसने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ लग गई.ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी.वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जलाशय में छोड़ दिया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वनदरोगा अजय प्रकाश, वनरक्षक अरविन्द कुमार, नीटू शर्मा, शीतला बख्श सिंह, रामदास आदिवासी ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया. बांस और बल्ली के सहारे उसे बांधा गया.भारी भरकम दस फीट के मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादा गया.जिसे मेजा ददरी जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया. मगरमच्छ को गांव से बाहर जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
Tag : #मगरमच्छ #गांव में घुसा #मिर्जापुर #वन विभाग #रेस्क्यू #जलाशयCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.