news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : क्रेशर प्लांट के पत्थर से मजदूर की हुई मौत

मिर्जापुर : क्रेशर प्लांट के पत्थर से मजदूर की हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-04 20:24:55
  •  0

मिर्जापुर: क्रेशर प्लांट के पत्थर से मजदूर की हुई मौत, काम करते समय पत्थर टूटने से घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत,मजदूर की मौत से परिजनो में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव की घटना.

 

मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में स्थित एक क्रेशर प्लांट में काम करे मजदूर शिव कुमार पटेल पर पत्थर टूटकर गिर गया गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्लांट के सहकर्मियों और परिजनों द्वारा घायल शिवकुमार को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का आरोप है कि क्रेशर प्लांट मलिक बिना सेफ्टी का काम कर रहे थे. पत्थर रोकने वाले स्थान पर भी कोई सेफ्टी नहीं था काम करते समय पत्थर मजदूर पर गिर गया जिससे मौत हो गई और परिजनों ने क्रेशर मलिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

मजदूर के मौत के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया की क्रेशर प्लांट में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है वाराणसी से मिर्जापुर मजदूर का शव आ रहा है. अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

Tag :   #मजदूर की मौत #पुलिस #मिर्जापुर #क्रेशर प्लान्ट #न्यूज़ अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट