news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का किया अनावरण

मिर्जापुर : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का किया अनावरण

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-02 16:40:58
  •  0

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची मिर्जापुर, दोमुहिया तिराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का किया अनावरण,फिर आईटीआई कालेज ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न योजनाओं में वितरण के कार्यक्रम में हुई शामिल, विभिन्न विभागों से चलाई जा रही सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें किट वितरण किया अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की मदद से जनपद के प्रत्येक विद्यालय के मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण कर राज्यपाल लखनऊ के लिए हुई रवाना. मंच से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद के साथ अन्य शहीदों को याद किया. उनका सपना था कि देश में राम राज्य आना चाहिए जिनके वजह से देश आजाद हुआ है मेरा फर्ज बनता है मैं याद करू. केंद्र और राज्य सरकार जो योजना बनाती है वह लाभार्थियों तक पहुंचनी चाहिए. 2025 तक देश से टीवी मुक्त हो उसके लिए अधिकारी जनप्रीनिधि के साथ समाजसेवियों को आगे आना चाहिए तभी टीवी रोगी देश से मुक्त होंगे.

 

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एकदिवासी दौरे पर शनिवार को मिर्जापुर जनपद पहुंची.सबसे पहले राज्यपाल का उड़न खटोला पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरा.कार से राज्यपाल दोमुहिया तिराहा पहुंचकर अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का अनावरण किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से दोमुहिया तिराहा का सुंदरीकरण किया गया है. फिर राज्यपाल कार से आईटीआई कालेज ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न योजनाओं में वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुई. उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग निराश्रित बच्चों, दिव्यांगजनों और प्राथमिक विद्यालयों को बच्चों को किट देकर सम्मानित किया. इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद के साथ अन्य शहीदों को याद किया.जिनके वजह से देश आजाद हुआ है मेरा फर्ज बनता है मैं याद करू. केंद्र और राज्य सरकार जो योजना बनाती है वह लाभार्थियों तक पहुंचनी चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री का सपना है आजादी के 100 साल बाद हमारा भारत देश विकसित हो , सरकारी योजनाओं से वंचित लोगो को उन योजनाओं का लाभ मिलेगा तब भारत देश विकसित होगा.2025 तक टीबी मुक्त भारत होना चहिए.अब तक उत्तर प्रदेश में 3 लाख से ज्यादा टीबी के मरीज स्वास्थ्य हो चुके है.टीबी रोग देश से तभी मुक्त होगा जब सभी आगे आकर गोद ले.

 

शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लगतार प्रयास रहती है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद पढ़ाई शुरू हो गई है ,केंद्रीय विद्यालय में भी छात्र पढ़ रहे हैं, राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है, साथ ही विश्वविद्यालय भी बनेगा जिसका शिलान्यास जल्द होगा.सैनिक स्कूल के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मांग कर रही है यह सभी काम उनके दोनों कार्यकाल का है. शिक्षा क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए स्वयंसेवी संस्था अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के तत्वावधान में  प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 326 छात्राओं को साइकिलें वितरण की हैं इनमें 143 छात्राएं पिछले साल हाईस्कूल पास की हैं शेष इंटर की परीक्षा पास की है यह अपने-अपने विद्यालय की टॉपर हैं. साइकिल पाकर छात्राएं खुश नजर आई. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ मंझवा विधायक विनोद बिंद,छानबे विधायक रिंकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, एमएलसी विनीत सिंह, कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश पटेल रहे मौजूद.

Tag :  #मिर्जापुर #राज्यपाल आनंदी बेन पटेल #स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद #प्रतिमा का किया अनावरण #अनुप्रिया पटेल

संबंधित पोस्ट