news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : नगर पालिका मिर्जापुर कर रहा पैसे का दुरुपयोग

मिर्जापुर : नगर पालिका मिर्जापुर कर रहा पैसे का दुरुपयोग

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-25 13:50:45
  •  0

मिर्जापुर : नगर पालिका मिर्जापुर में पैसे का किया जा रहा दुरुपयोग,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्रों में पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का किया जा रहा काम, इसके बावजूद भी नगर पालिका जगह जगह लाखों रुपये खर्च कर करा रहा बोरिंग,जनता को पानी पहुंचाने के नाम पर दो-दो योजनाओं के नाम से पैसा को किया जा रहा खर्च, स्थानीय लोगों ने कहा अमृत योजना के तहत जब पानी पहुचाने के लिए काम किया जा रहा है तो नये बोरिंग का क्या मतलब.वही नगर पालिका ईओ ने सफाई देते हुए कहा अमृत योजना के काम में अभी समय है जनता को पानी की समस्या न हो इसलिए रिबोर कराया जा रहा है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछवा कर हर घर को नल का कनेक्शन देकर शुद्ध पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके बावजूद भी नगर पालिका क्षेत्र में लाखों रुपये खर्च कर बोरिंग कराई जा रही है,जो अमृत योजना के तहत पानी आ जाने के बाद बोरिंग खराब हो जाएंगी. हम बात कर रहे हैं मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद का जहां हर वार्डो में जगह जगह सड़क किनारे बोरिंग करा कर लाखों रुपए सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है.नगर पालिका क्षेत्र में कुल 25 जगहों पर बोरिंग कराया जा रहा है एक बोरिंग पर एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया जा रहा है. नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है पानी की सप्लाई पहले से ही घरों में पहुंच रहा है कुछ दिनों बाद अमृत योजना के तहत भी नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को पानी मिलाना शुरू हो जाएगा. जब सांसद और विधायक निधि से बोरिंग पर रोक लग चुकी है. नगर पालिका किस योजना के तहत शहर में बोरिंग करा रही है यह समझ में नहीं आता .इस बोरिंग से कोई फायदा मिलने वाला नहीं है.अमृत योजना में जहां करोड़ पर खर्च किया जा रहा है वहीं लाखों रुपए बोरिंग में खर्च कर सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. शहर में हो रहे बोरिंग की जांच करानी चाहिए.

 

सरकार सांसद और विधायक निधि से होने वाले बोरिंग पर रोक लगाकर हर घर नल से जल पहुचाने का काम कर रही है. हर घर नल से जल पहुचाने के लिए मिर्जापुर जनपद में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसके बावजूद भी मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद वार्डों में सड़क किनारे बोरिंग करा कर जनता को पानी पहुंचाने की बात कर रही है, जबकि अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही है अमृत योजना का पानी शुरू हो जाने के बाद यह बोरिंग खराब हो जाएगी.इसको लेकर जब नगर पालिका अधिशासी अभियंता जी लाल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में अमृत योजना का काम जल निगम के द्वारा कराया जा रहा है .योजना में अभी समय लगेगा हमारे जो पुराने सबमर्सिबल लगे हैं उसमें कुछ खराब हो चुके हैं जिससे वार्डों में पानी की समस्या हो रही थी सभासद और अध्यक्ष के द्वारा कहे जाने पर जिला अधिकारी से स्वीकृत कराकर यह रिबोर कराया जा रहा है जिससे जनता को पानी मिल सके. जब तक जल निगम काम नहीं कर लेता है तब तक हम अपने पुराने बोरिंग से पानी देंगे. अभी 25 जगह बोरिंग कराई जा रही है आगे और जगह का मिलने पर कराया जाएगा. मगर सवाल उठता है कि सभी समरसेबल एक साथ कैसे खराब हो गए, जबकि वार्डों में पानी अभी भी सुचारू रूप से चल रहा है.अब देखना होगा रिबोर के नाम पर जो लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है क्या इसकी जांच होती है.

Tag :   #बोरिंग #नगर_पालिका_मिर्जापुर #पैसे_का_दुरुपयोग #जिलाअधिकारी #पानी

संबंधित पोस्ट