मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर जनपदवासियों को दी दो और बड़ी सौगातें, नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर एफओबी का किया शिलान्यास,साढे पांच करोड़ की लागत से बनेगा ऊपरगामी साथ ही नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर वाराणसी सिंगरौली इंटरसिटी का होगा ठहराव हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल (आरओबी) का शिलान्यास किया हैं.साथ ही, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं जो आज से इस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव नारायनपुर बाजार स्टेशन पर शुरू हो गया हैं.वर्षो इलाके की जनता की मांग थी.वाराणसी सिंगरौली इंटरसिटी का ठहराव शुरू हो जाने से ट्रेन को पकड़ने में यात्रियों को सुविधा होगी.साढे पांच करोड़ की लागत से 80 मीटर की लंबा और 3 मीटर चौड़ा ऊपरगामी सेतु का शिलान्यास किया है सेतु बन जाने से प्लेटफार्म नंबर 1,2, 3 के बीच यात्रियों को आने-जाने में सहायता मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा की नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ आज किया है. दोनों विकास परियोजनाओं को जनपद की जनता को सुपुर्द करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी स्टेशन पर नवीनीकरण के कार्य चलते रहेंगे, वर्षों पुरानी बिल्डिंग के ढांचे को समाप्त करके एक नया ढांचा व पूरा स्टेशन परिसर विकसित किया जाएगा और नए ढांचे पर जो कार्य है वह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ ही महीना के अंदर पूरी तरह से एक नया नव्य भव्य स्टेशन नारायणपुर की जनता को मिलेगा.
Tag : #केंद्रीयमंत्री #अनुप्रियापटेल #सौगात #मिर्जापुर #शिलान्यास #ट्रेनठहरावCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.