news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ी,सब्जी में मिली छिपकली, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

मिर्जापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ी,सब्जी में मिली छिपकली, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-22 18:58:56
  •  0

मिर्जापुर: एमडीएम भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ी,एमडीएम खाने में छिपकली देख अध्यापकों ने परिजनों के मदद से पहुंचाया अस्पताल,डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चों की हालत सामान्य, फूड प्वाइजनिंग का नहीं हैं बच्चों में कोई लक्षण,फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर बच्चों को कराया गया है अस्पताल में भर्ती,सूचना मिलने पर एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जाना बच्चों का हाल,मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जांच का निर्देश दे दिया है.हलिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उमरिया का मामला.

 

मिर्जापुर हलिया ब्लॉक के उमरिया प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय में बने एमडीएम भोजन करने के बाद 13 बच्चों की हालत बिगड़ गयी.अध्यापकों ने परिजनों की मदद से आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे.डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती करा लिया हैं जहां पर इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है विद्यालय में गोभी सब्जी मटर की सब्जी बनी हुई थी. सब्जी रोटी रसोईया जब बच्चों को परोस रही थी तो इस दौरान सब्जी चलाते समय छिपकली दिखाई दी, तत्काल छिपकली को निकाल कर बाहर फेंक दिया गया तब तक 13 बच्चे रोटी सब्जी खा लिए थे.रंजना, बंदना, दिव्या, शिवम, शिवपूजन, प्राची, प्रिंस, शिवम, रुचि, मुकेश, बुधिराम, प्रांशु और सुनीता के सर में चक्कर आने पर शिक्षक ज्ञानेश्वर सिंह ने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया.रसोईया पार्वती ने बताया कि गोभी आलू मटर की सब्जी बनी हुई थी,सब्जी रोटी बच्चों को परोसा जा रहा था तब सब्जी में छिपकली दिखाई दी इसके बाद सभी बच्चों को खाना देना बंद कर दिया गया जिन बच्चों की हालत खराब हुई है उन्हें हलिया अस्पताल पहुंचाया गया है.इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर बीमार 13 बच्चों को शिक्षक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर बच्चों का इलाज किया गया है सभी बच्चों की हालत सामान्य है.कुछ देर अस्पताल में रखने के बाद छोड़ दिया जाएगा.

 

बच्चों की हालत बिगड़ने पर जानकारी मिलते ही एसडीएम लालगंज भरतलाल सरोज, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंंहुचकर बच्चों का हाल जाना है.इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि 12 से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया था सभी की हालत ठीक है पूरे मामले में प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया हैं.तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में और दोषी पाए जाते है तो उन कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Tag :   #बच्चे_बीमार # प्रधानाध्यापक_सस्पेंड #mdm #छिपकली #खाना #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट