news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते लेखपाल को पकड़ा रंगे हाथ,लेखपाल के साथियों ने मारपीट कर लेखपाल को छुड़ाकर लेकर हुए फरार

मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते लेखपाल को पकड़ा रंगे हाथ,लेखपाल के साथियों ने मारपीट कर लेखपाल को छुड़ाकर लेकर हुए फरार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-20 19:16:31
  •  0

मिर्जापुर : एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते लेखपाल को पकड़ा रंगे हाथ,आरोपी लेखपाल के साथियों ने एंटी करप्शन टीम हमला कर लेखपाल को छोड़ा ले गए.खसरा बनाने के लिए दो हजार रुपये की मांग पर पहुची थी एंटी करप्शन टीम,दो हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और उसके साथियों पर कराया मुकदमा दर्ज,चुनार तहसील परिसर का मामला.

 

मिर्जापुर चुनार तहसील में मंगलवार के दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया और लेखपाल के साथियों ने एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट करते हुए छोड़ा ले गए.बताया जा रहा है चुनार तहसील में कार्यरत लेखपाल सुजीत मौर्या खसरा बनाने के नाम पर अदलहाट थाना क्षेत्र के केशवपुर माफी गांव के रहने वाले रामलाल से चार हजार रुपये मांग रहा था रामलाल ने दो हजार रुपया पहले दिया था,पैसा देने का पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी शिकायत पर मंगलवार को एंटी करप्शन टीम चुनार तहसील पहुंची, दो हजार रुपये देते समय एंटी करप्शन की टीम में रंगे हाथ लेखपाल को पकड़ लिया.और पकड़ कर थाने ले जाने लगे इस दौरान लेखपाल के पिता और  कुछ लेखपाल साथियों ने  एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर आरोपी लेखपाल सुजीत मौर्य को छुड़ा कर भगा भगा दिया.

 

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से परमिशन लेकर 12 सदस्यी टीम यूनिट मिर्जापुर ने चुनार तहसील में करीब एक बजे पहुंचे. एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल सुजीत मौर्य को दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था और पकड़ कर थाने ले जाने लगे लेखपाल के पिता और  कुछ लेखपाल साथियों ने  एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट और धक्का मुक्की कर आरोपी लेखपाल छोड़ा ले गये.एंटी करप्शन टीम के प्रभारी  विनय कुमार सिंह के तहरीर पर आरोपी लेखपाल सहित साथियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया हैं. सीओ चुनार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल और उसके साथियों पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ,मामले की जांच की जा रही है.  

Tag :   #एंटी_करप्शन_टीम #लेखपाल #घुस #चुनार #मिर्जापुर #मुकदमादर्ज

संबंधित पोस्ट