उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में मिर्जापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.मिर्जापुर पुलिस ने फर्जी पेपर बेचने वाले तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले गैंग फर्जी प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को देखकर मोटी रकम लिया करते थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश में 17 फरवरी और 18 फरवरी को सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया. मिर्जापुर जनपद में 21 केंद्रों पर परीक्षा कराया गया. पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा में पांच फर्जी पेपर बेचने और खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ,दूसरे दिन फर्जी पेपर बनाकर अभ्यर्थियों को बेचने वाले तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अनिल कुमार बिन्द निवासी नयेपुर थाना जिगना, परमात्माप्रसाद बिन्द उर्फ पीपी निवासी मनकठी थाना जिगना और विष्णु कुमार बिन्द उर्फ राजा निवासी नयेपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं.पुलिस ने इनके पास से फर्जी पेपर, चार मोबाइल फोन और 9000 रूपये नगद बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.
क्षेत्राधिकार लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से फर्जी पेपर और 9000 नगद के साथ मोबाइल बरामद किया गया है.यह फर्जी पेपर बनाकर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से मोटी रकम में बेचने का काम करते थे मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार 18 फरवरी को किया गया है.
Tag : #पुलिसभर्ती #मिर्जापुर #गिरफ्तार #फर्जीपेपर #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.