news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर पैदल चलेगा यह शख्स जानिए वजह

मिर्जापुर : दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर पैदल चलेगा यह शख्स जानिए वजह

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-18 19:50:27
  •  0

मिर्जापुर : पैदल चलने का गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए निकला शख्स, एक लाख चालीस हजार किलोमीटर पैदल चलने का रिकॉर्ड तोडेंगे कौशांबी के गौरव मालवीय.कौशांबी से 13 सितंबर 2021 से यात्रा को किया है शुरू.ढाई साल में 44000 किलोमीटर चलकर मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर यात्रा फिर से शुरू की है.2029 में दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर चलकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक में नया नाम दर्ज कराने का है लक्ष्य.

 

सपना था आर्मी बनकर देश का सेवा करना आर्मी में न जाकर अब पैदल यात्रा कर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए चल पड़े हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद के रहने वाले गौरव मालवीय का जो 13 सितंबर 2021 से पैदल यात्रा कर रहे हैं. 44000 किलोमीटर पूरा कर मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया है.अमेरिका द्वारा पैदल चलने का 1985 में एक लाख चालीस हजार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हैं. 2029 में दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर चलकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक में नया नाम दर्ज कराने का लक्ष्य रखा है.

 

गौरव मालवीय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जंगल बचाओ अभियान को लेकर यह यात्रा शुरू की है. अपने साथ 50 किलो का सामान लेकर चल रहा हूं. 2029 में दो लाख चौहत्तर हजार किलोमीटर का सफर कर गिनीज वर्ल्ड ऑफ बुक में नाम दर्ज कराएंगे. इसके बाद माउंट एवरेस्ट पर एक कुंतल का वजन लेकर चढूंगा. मेरा एम था आर्मी बनने का मगर आर्मी में न जाकर मैं यात्रा कर देश में पर्यावरण को बढ़ाने और जंगल को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा हूं. संपूर्ण भारत में चलकर एक लाख पौधा लगाएंगे और एक लाख पौधा लगाने के लिए जागरूक भी करेंगे

Tag :   #गौरवमालवीय #कौशांबी #पैदलयात्रा #मिर्जापुर #गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड #विंध्याचल

संबंधित पोस्ट