news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य बर्खास्त

मिर्जापुर: आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य बर्खास्त

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-18 19:40:14
  •  0

मिर्जापुर: आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य बर्खास्त,भ्रस्टाचार के आरोप में विद्यालय के प्रबंध समिति ने किया बर्खास्त, 83 लाख से ज्यादा गबन के मामले किया बर्खास्त,जांच के बाद की गयी  कार्रवाई, अभिभावक संघ का गठन कर पैसे का किया था प्रधानचार्य गोलमाल,कॉलेज के पेड़ कटवाने के साथ सांसद विधायक निधि का भी किया था दुरुपयोग,जांच में फंसने के बाद प्रधानाचार्य ने प्रबंध समिति पर ही करा दिया था एससी एसटी के तहत मुकदमा,पूरी जांच खत्म होने पर की गयी बर्खास्तगी.विद्यालय के अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी हैं.

 

विद्यालय प्रबंध समिति ने गबन के मामले में प्रधानाचार्य को बर्खास्त कर दिया है. पूरा मामला मिर्जापुर जनपद के आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुन्दरपुर का है. प्रधानाचार्य जयप्रकाश सरोज पर विद्यालय के छात्रनिधियों और विद्यालय परिसर संपत्तियों से 83 लाख 29 हजार 992 रुपये का गबन करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. विद्यालय प्रबंध समिति ने गबन के मामले को लेकर कई बार प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी थी कोई जवाब न देने की बजाय उच्च न्यायालय का प्रधानाचार्य ने शरण लिया था. उच्च न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में 83 लाख 29 हजार 992 रुपये गबन का मामला प्रकाश में आने पर है जिला विद्यालय निरीक्षक ने गबन के मामले को लेकर प्रबंध समिति को निर्णय लेने को कहा जिसको लेकर प्रबंध समिति ने 16 फरवरी को बर्खास्त कर दिया है,जबकि दोषी पाए जाने पर अप्रैल 2023 में निलंबित भी किया गया था.

 

आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविंद्र पटेल ने विद्यालय के शिविर कार्यालय डंकीगंज में रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्य जयप्रकाश सरोज को विभिन्न गबन के मामले में बर्खास्त किया गया है.जांच में दोषी पाए जाने पर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में भी गनब का मामला सामने आया था. प्रधानाचार्य बर्खास्त होने के बावजूद भी वह कॉलेज में आना चाहते हैं. हम प्रबंध समिति को डर है की वह कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि प्रबंध समिति पर पहले भी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं डराने के लिए.

Tag :   #प्रधानाचार्य #बर्खास्त #आदर्श_इंटर_मीडिएट_कालेज #रविंद्रपटेल #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट