news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती के पहले दिन फर्जी पेपर बेचने और खरीदने वाले गिरफ्तार

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती के पहले दिन फर्जी पेपर बेचने और खरीदने वाले गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-17 21:32:52
  •  0

मिर्जापुर:  पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन फर्जी पेपर बेचने और खरीदने के मामले में मिर्जापुर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ. पकड़े गए आरोपियों में एक इंटर कॉलेज का लिपिक भी है शामिल.निरीक्षण के दौरान सभी को किया है गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी है जानकारी.कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड स्थित आरआर इंटर कॉलेज से पकड़े गए है सभी आरोपी.  

 

उत्तर प्रदेश में आज उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है. पुलिस भर्ती परीक्षा की पहले दिन मिर्जापुर पुलिस ने पेपर बेचने और खरीदने के मामले में पांच को गिरफ्तार किया है.मिर्जापुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को फेक पेपर देकर 10 से 15000 रुपए वसूल किया जा रहा है. इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों के पकड़ने के लिए घेराबंदी की और कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगी रोड स्थित आर आर इंटर कॉलेज के पास छापेमारी की गई . मौके से 5 लोगों को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि यह ठग गिरोह है और फर्जी पेपर देकर लोगों से रकम वसूल रहा है .इसमें तीन लोग बेचने वाले तथा दो खरीदने वाले अभ्यार्थी है.पुलिस हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ कर रही है.संजय कुमार मौर्या ग्राम बरजी मुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मिर्जापुर, रतन कुमार मौर्या पहाड़ी बरकछा थाना देहात जनपद मिर्जापुर और मुन्नू बिन्द  दुल्हापुर राजपुर थाना पड़री जनपद का रहने वाले है रतन कुमार मौर्य विशाल इंटर कॉलेज का लिपिक है. यह तीनों फर्जी पेपर बेचा करते थे.सुनील कुमार मौर्य  भेवर करमनपुर थाना पड़री जनपद मिर्जापुर और राम मूरत यादव जयापुर थाना देहात जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं जो परीक्षा दे रहे थे.

 

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर बेचने और खरीदने वाले पांच लोग गिरफ्तार किया गया है. यह एक ठगी करने का गिरोह है जो फर्जी पेपर बेचा करता है लोगों को 10 से 15000 में. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार सभी मिर्जापुर के रहने वाले हैं इनके और नेटवर्क की तलाश की जा रही है.

Tag :   #मिर्जापुर #पुलिसभर्ती #निरीक्षण #पुलिस #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट