मिर्जापुर : छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश बिहार से अवैध असलहा लाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 15 हजार के इनामिया सहित तीन असलहा तस्कर गिरफ्तार.इनके कब्जे से 5 पिस्टल, 10 अवैध तमंचा सहित 3 जिंदा कारतूस किया है बरामद. पूछताछ कर पुलिस ने सभी को भेजा जेल.
मिर्जापुर जनपद के अहरौरा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता. गैंगस्टर एक्ट के 15 हजार के ईनामियां समेत तीन को किया है गिरफ्तार. गिरफ्तार तीनों असलहा तस्कर हैं जो मध्य प्रदेश बिहार और छत्तीसगढ़ से लाकर सप्लाई किया करते थे.गिरफ्तार तीनों आरोपी मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं जो मिर्जापुर जनपद के साथ ही आसपास जनपदों में महंगे दामों पर सप्लाई किया करते थे.गिरफ्तार अभियुक्त राजा बाबू निवासी सूरहा थाना अदलहाट, पप्पू कोल निवासी हरदी गुलाल पुर थाना लालगंज और लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल निवासी रेलवे स्टेशन पीली कोठी थाना कटरा जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं तीनों को अहरौरा पुलिस ने बरबकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया हैं.इनके के कब्जे से 05 अवैध पिस्टल,10 अवैध देशी तमंचा और 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया हैं.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि यह असलहा तस्कर है जो सीमावर्ती प्रान्त बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मिर्जापुर व आसपास के जनपदों में बेचते थे और प्राप्त पैसे को आपस में बांट लेते थे. लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में यह भी कार्रवाई की गई है. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
Tag : #अवैधअसलहा #पुलिस #मिर्जापुर #तस्कर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.