news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर पुलिस भर्ती के परीक्षा में केंद्र बदलने से तीन परीक्षार्थियों के छूटी परीक्षा

मिर्जापुर पुलिस भर्ती के परीक्षा में केंद्र बदलने से तीन परीक्षार्थियों के छूटी परीक्षा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-17 21:22:01
  •  0

मिर्जापुर : पुलिस भर्ती परीक्षा व्यवस्था की पहले दिन खुल गई पोल, पुलिस भर्ती व्यवस्था की खामियों के चलते बिहार के तीन परीक्षार्थी नहीं दे पाए परीक्षा, रात में मिर्जापुर सेंटर बताया गया तो सुबह महोबा सेंटर का आया मेल. परीक्षा छूट जाने पर परीक्षार्थियों ने मिर्जापुर एसपी की बात, एसपी ने भर्ती बोर्ड के अधिकारियों से बात करने का दिया निर्देश,भर्ती बोर्ड ने फोन उठाकर नहीं दिया कोई जवाब.

 

उत्तर प्रदेश में शनिवार को सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा की व्यवस्था की पहले दिन पोल खुल गई. मिर्जापुर परीक्षा केंद्र पहुंचे तीन विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए. बिहार राज्य के अलग-अलग तीन जनपदों से आए परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल न होने से उत्तर प्रदेश सरकार को कोसते नजर आए. मुजफ्फरपुर के रहने वाले अमन कुमार यादव, छपरा के रहने वाले विकास कुमार और समस्ती के रहने वाले सन्नी कुमार ने बताया कि ईमेल से आए प्रवेश पत्र पर पहले परीक्षा केंद्र का पता जीआईसी ग्राम श्रीनगर महोबा था, जिसके लिए हम सभी लोग प्रयागराज से बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे इस बीच शुक्रवार की रात 10:00 बजे दूसरा मेल पर मैसेज आया कि परीक्षा केंद्र बदल गया है नया परीक्षा केंद्र मिर्जापुर जीआईसी है.हम तीनों विद्यार्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेस छोड़कर मिर्जापुर के लिए निकल लिया, जब मिर्जापुर पहुंचे तो फिर पता चला मेल के माध्यम से की पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर आपका महोबा जीआईसी है, लेकिन जब तक मैसेज देखते तब तक बहुत देर हो चुकी थी परीक्षा मिर्जापुर में शुरू हो चुकी थी जिसके चलते हम तीनों परीक्षा नहीं दे पाए.

 

पुलिस भर्ती बोर्ड कभी मिर्जापुर तो कभी महोबा का प्रवेश पत्र मेल पर भेज कर परीक्षा से वंचित कर दिया. पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल न होने से अमन कुमार यादव, विकास कुमार और सन्नी ने मिर्जापुर जीआईसी केंद्र पर पहुंचकर एसडीएम से पहले बात की एसडीएम ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से बात करने को कहा, पुलिस अधीक्षक ने तीनों अभ्यर्थियों से बात कर पुलिस भर्ती बोर्ड से संपर्क करने को कहा. अभ्यर्थियों ने मोबाइल से पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारियों से बात की एक दो बार फोन उठा लेकिन कुछ देर बाद फोन उठाना ही बंद हो गया अभ्यर्थियों ने निराश होकर वापस लौट गए.

Tag :   #पुलिसभर्ती #परीक्षा #मिर्जापुर #परीक्षासेवंचित #योगीआदित्यनाथ #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट